मजदूरों को नहीं मिली रोजी-रोटी तो आंदोलन : शशांक
संवाद सहयोगी चितरा (देवघर) रोजी रोजगार के अभाव में आक्रोशित असंगठित मजदूरों ने गुरुवार

संवाद सहयोगी, चितरा (देवघर): रोजी रोजगार के अभाव में आक्रोशित असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जुलूस निकाला। जो गिरजा कांटा घर के समीप सभा में तब्दील हो गई। सभा में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि यदि जल्द मजदूरों को रोजगार नहीं मिला तो याचना नहीं अब रण होगा।
कहा कि लगभग एक माह से कोलियरी में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ना तो समय पर ट्रकों में कोयला लदान होता है और ना ही समय पर खाली व कोयला लदे ट्रकों का वजन। ऐसी स्थिति में जहां एक तरफ मजदूरों को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिलने से उनके समक्ष रोटी के लाले पड़ने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्रक चालक, खलासी मालिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कोलियरी में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी केवल अपनी उपस्थिति यदा-कदा दर्ज करते हैं। लोडिग प्वाइंट में भी मनमानी होती है। अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले लोगों पर नकेल कसने वाला कोई नहीं है। इसका सीधा असर असंगठित मजदूरों पर पड़ रहा है। रोजाना बगैर काम के मजदूर यहां से खाली हाथ लौट कर घर चले जाते हैं। उधार में राशन पानी लेकर काम चला रहे हैं। इससे इन मजदूरों में आक्रोश है। कहा है कि अब बर्दाश्त करने की सीमा खत्म हो रही है। यही स्थिति बनी रही तो जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा इसका सीधा प्रभाव कोलियरी प्रबंधन पर पड़ेगा। सभा के बाद महाप्रबंधक एस कुमार के साथ इस विषय पर बातचीत हुई। इस बाबत महाप्रबंधक ने कहा कि कोलियरी से मजदूर खाली हाथ नहीं लौटेंगे। उन्हें निश्चित रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। अव्यवस्था पैदा करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran