संवाद सूत्र, मधुपुर : आसनसोल झाझा रेल मार्ग पर बुधवार से मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। डीआरएम के निर्देश पर ट्रेन परिचालन से पूर्व जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, जामताड़ा सहित आसनसोल स्टेशन पर कोविड-19 के तहत नियमों का पालन संबंधी तैयारी और रखरखाव को लेकर स्टेशन के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान, स्टेशन के प्रवेश और निकास गेट, भीड़ प्रबंधन प्रक्रिया, सैनिटाइज मशीन के कामकाज, थर्मल जांच स्थल, शारीरिक दूरी को बनाए रखने को लेकर प्लेटफार्म पर बैठने वाले स्थान का चिह्नित किए जाने का जायजा लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) की स्थिति का तथा विभिन्न यात्री कर सुविधाओं, स्वच्छता, स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जांच की गई। बुकिग काउंटरों को टिकट-विक्रय संबंधी सुविधाओं को भी व्यवस्थित किया गया। आठ माह के बाद मेमू ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो रहा है। रेल प्रशासन ने ट्रेन सेवा के शुरू होने के दौरान यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से कोविड-19 का पालन करने की अपील की। यात्रियों को ट्रेनों में और स्टेशनों पर रहने के दौरान मास्क, फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। इस दौरान अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। अस्वस्थ महसूस करने पर ट्रेन की यात्रा नहीं करें।
----------------
रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए आरक्षित पूजा स्पेशल ट्रेनें भी पूर्व की तरह अपने वर्तमान समय-सारणी, ठहराव और स्वरूप (कंपोजिशन) के अनुसार चलेगी। जिसमें 02893/02894 बिलासपुर पटना बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन की तारीख बढ़ाई गई है।
-- ट्रेन सं. 02893 बिलासपुर से - 4, 11, 18 एवं 25. दिसबंर (शुक्रवार) 4 फेरे।
-- ट्रेन सं. 02894 पटना से - 6, 13, 20 एवं 27 दिसंबर से (रविवार) = 4 फेरे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे