संवाद सूत्र, देवघर : रविवार की सुबह बाबा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों की कतार मानसरोवर तक पहुंच गई। सरकारी पूजा के बाद सुबह छह बजे अरघा लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को मानसरोवर स्थित फुट ओवर ब्रिज से प्रवेश कराकर संस्कार भवन के रास्ते से बाबा मंदिर में जल अर्पण कराया गया। कार्तिक पूर्णिमा सोमवार को है। कार्तिक पूर्णिमा व सोमवार होने के कारण भक्तों की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जिला व पुलिस प्रशासन व्यवस्था को लेकर चौकस है। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
रविवार सुबह से ही अतिरिक्त 30 पुलिस बलों की तैनाती मंदिर प्रांगण से लेकर निकास द्वार, वीआइपी गेट पर किया गया है। साथ ही 10 महिला पुलिस आरक्षी की भी तैनाती की गई है। खासकर निकास द्वार, वीआईपी गेट व मानसरोवर स्थित फुटओवर ब्रिज पर पांच अफसरों की भी तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को सुगमता पूर्वक नियंत्रित किया जा सके। वही जिला प्रशासन की ओर से मंदिर के सभी द्वारों पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दिशा निर्देश और प्रचार-प्रसार को लेकर जगह-जगह पर बोर्ड लगाए गए हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय दिशानिर्देशों का अनुपालन कराने के लिए लोगों को जानकारी देने की बात कही गई है ताकि लोगों में जानकारी का अभाव ना रहे। बगैर मास्क पहने किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यदि किसी भक्त के पास मास्क नहीं है तो परिसर में ही उसकी भी व्यवस्था की गई है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे