Move to Jagran APP

अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान उत्सवी नजारा

अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह गांव स्थित बंजरगबली मंदिर में पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित किया गया। मंदिर में दीपोत्सव भी मनाया गया। मौके पर पूजा समिति के मुकेश कुमार साह मनोज कुमार साह रामप्रसाद साह चंकी कुमार साह मुरारी साह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 06:31 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 06:31 PM (IST)
अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान उत्सवी नजारा
अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान उत्सवी नजारा

संवाद सूत्र, पालोजोरी : अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह गांव स्थित बंजरगबली मंदिर में पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित किया गया। मंदिर में दीपोत्सव भी मनाया गया। मौके पर पूजा समिति के मुकेश कुमार साह, मनोज कुमार साह, रामप्रसाद साह ,चंकी कुमार साह मुरारी साह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

loksabha election banner

------------------

मारगोमुंडा : मारगोमुंडा चौक पर बजरंगबली मंदिर और शिव मंदिर को सजा-धजा कर गांव के युवाओं ने पूजा-अर्चना की।  अयोध्या में मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में घरों में दीपक जलाया गया। इस दौरान मिठाईयां भी वितरित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल शरण, रोहित कुमार समेत कई ने अहम भूमिका निभाई।

----------------

करौं : अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के दौरान करौं में उत्सवी माहौल देखा गया। हालांकि कोरोना संक्रमण काल के कारण भक्त खुलकर सड़कों पर नहीं उतर सके लेकिन शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रभु श्रीराम का खूब जयकारा लगाया। इससे सारा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस दौरान विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना भी की गई। महिलाओं ने इस अवसर पर घी के दीये भी जलाए। मंदिर निर्माण के लिए कार सेवक के तौर अयोध्या जाने वाले दीपक कुमार सिंह एवं भूपाल ओझा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोगों की मनोकामना पूरी हुई है। दीपक सिंह ने बताया कि उसे हनुमान गढ़ी तक पहुंच गया था। पुलिस के कारण उसे सरयू नदी के किनारे छिप कर रहना पड़ा था। भूपाल ओझा ने बताया कि उसे बनारस में ही पुलिस ने पकड़ लिया था। लगभग एक माह तक बनारस केन्द्रीय कारा में रहना पड़ा था।

देवीपुर : अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन के दौरान लेकर देवीपुर थाना प्रभारी करूणा सिंह ने एएसआइ प्रमोद सिंह, प्रवीण कुमार शर्मा, शंभू शर्मा, यदुवीर सिंह, झुलन सिंह, सुमित लकड़ा व सुरक्षा बलों के साथ सुबह करीब आठ बजे से देवीपुर, बाजार, केन्दुआ, राजपुरा,झुमरबाद, हुसैनाबाद, जमुआ, लालोडीह, काशीडीह, फूलकरी , कठघरी, तिलौना आदि गांवों का सघन दौरा किया। थाना प्रभारी करुणा सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है।

मधुपुर(देवघर): बुधवार की सुबह होते ही अनुमंडल मुख्यालय का वातावरण राम मय हो गया। दोपहर 12 बजे से अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन अनुष्ठान शुरू हुआ तभी शहर के अधिकांश हिदू समुदाय के लोग टीवी चैनलों पर भगवान श्री राम के इस पावन एवं ऐतिहासिक भूमि पूजन का साक्षी बने। लाइव टेलीकास्ट विभिन्न समाचार के टीवी चैनलों को युवा बुजुर्ग महिलाओं ने बड़े ही शांत भाव से श्रद्धा पूर्वक अनुष्ठान संपन्न होने तक भूमि पूजन को देखा। मधुपुर के राम भक्तों में मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न हुए भूमि पूजन से उत्सवी माहौल देखा गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रभु श्री राम का जमकर जयकारे लगाए। मधुपुर के विभिन्न हनुमान मंदिरों एवं शहर के भगत सिंह चौक स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबारी में शाम छह बजे से लेकर सात बजे तक विशेष आरती का आयोजन किया गया साथ ही लोगों ने दीया जलाया। इस दौरान जय श्री राम के जयकारे से मंदिर परिसर से लेकर सड़कों तक गूंज सुनाई दे रही थी। राम जन्मभूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मधुपुर के विभिन्न हिदू संगठनों व संप्रदाय के लोगों द्वारा यहां के सभी मंदिरों को विद्युत लाइट से सजाया गया था। मधुपुर के ऐतिहासिक श्री राम मंदिर ठाकुरबारी को दुल्हन की तरह सजाया गया था। संध्या सात बजे यहां भव्य विशेष आरती हुई। जहां राम भक्त शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने हाथों से दिए जलाएंगे। श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव संजय डालमिया ने बताया कि 1100 दिए श्री राम मंदिर प्रांगण में जलाए गए। इस कार्य में महेश कलबलिया, संजय कुशवाहा, सचिन रवानी, पिटू चौधरी, गोपी बर्मन, अमिताभ गुप्ता, अनिल टेकरीवाल की भूमिका सराहनीय रही। श्री राम मंदिर से लेकर भगत सिंह चौक, रामयश रोड तक आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से इंद्रधनुषी नजारा देखने को मिला। मधुपुर के कुंडूबंगला स्थित श्री पवन पुत्र धाम समिति द्वारा सैकड़ों की संख्या में भगवा ध्वज एसपी मुखर्जी रोड, शेखपुरा मोहल्ला, बर्बाद मोहल्ला के साईं बाबा मंदिर तक लगाया गया था। संध्या छह बजे समिति के जैनेंद्र प्रसाद, मुन्ना सिंह, अमर शर्मा, विकास गिनोरिया, रोहित शाह सहित सभी सदस्यों ने हनुमान मंदिर में 501 दीए जलाए। जिससे दीपावली जैसा माहौल व्याप्त हो गया। इसके अलावा शाम होते ही मधुपुर के तमाम हिदू समुदाय के घरों में राम भक्तों ने दीए जलाकर अपनी श्रद्धा और भक्ति का इजहार किया। मधुपुर के पुल पार दुर्गा मंदिर कमेटी, डालमिया कूप चौक को कृत्रिम रोशनी से उदय शर्मा एवं रंजीत यादव मूर्त रूप दिया। पंच मंदिर व श्री श्याम मंदिर कुंडू बंगला, गांधी चौक के पुरानी धर्मशाला स्थित दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा दूधिया रोशनी से साज सज्जा की गई थी।

----------

मधुपुर : अयोध्या की रामजन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन के दौरान मधुपुर में भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन के सभी रामभक्त अपनी खुशी और श्रद्धा को व्यक्त करने के लिए देवघर जिले के करौं प्रखंड के डिडाकोली पंचायत अंतर्गत मलडबरा (गौरा) गांव में भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी के वीर सैनिकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच मिठाई भी वितरित की गई। गया। अटल सेना के कार्यकर्ताओं के ने सामूहिक रूप से 1100 दीए जलाए। इस दौरान भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी संगठन के मुख्य अतिथि सह झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिंह व झारखंड प्रदेश मंत्री सूरज तिवारी ने कहा कि यह क्षण ऐतिहासिक है। मौके पर देवघर जिला अध्यक्ष सदानंद मिश्रा, प्रधान सह करौं प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा, जिला महामंत्री दीपक कुमार मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, जिला संरक्षक धनंजय (नेपाली) सिंह, सारठ विधानसभा प्रभारी सह सारठ प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रखंड कोषाध्यक्ष रिकू गुप्ता, जिला मंत्री पिकू तिवारी, जिला सचिव पप्पू तिवारी व ग्रामीणों में मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्रा, मदन मिश्रा, रविकांत मिश्रा उपस्थित थे।

चितरा: स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन के दौरान डीएवी चितरा परिसर में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बड़े ही उल्लास के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श एवं विचार भारतवर्ष की आत्मा में बसती है। उनका चरित्र एवं जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति की आधारशिला है।

इस अवसर पर कविता ठाकुर, लक्ष्मी कुमारी सुशील कुमार, महामाया पांडेय,पी के झा,आर के सिंह, एन के सिंह,एस एस आचार्या, डॉ एसआर राय, वीएन चौधरी विभाष कुमार सिन्हा समेत कई शिक्षक मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सह शिक्षक डॉ धर्मेंद्र ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.