जलसहिया को 18 माह से नहीं मिला मानदेय
संवाद सूत्र सोनारायठाढ़ी जिले के सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड की जल सहिया को पिछले 18

संवाद सूत्र, सोनारायठाढ़ी : जिले के सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड की जल सहिया को पिछले 18 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इस बारे में जिला जलसहिया संघ की जिला अध्यक्ष रीता देवी ने बताया कि इन दो प्रखंड क्षेत्र में करीब 300 जलसहिया काम कर रही है। इनकी नियुक्ति पीएचइडी विभाग द्वारा की गई है। ये अपना काम तो कर रही है लेकिन इन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण इनके समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। जानकारी हो कि सरकार द्वारा जल सहिया की नियुक्ति इस उद्देश्य से किया गया ताकि गांव में स्वच्छता बनी रही, हर घर में शौचालय का निर्माण हो और गांव के लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिल पाए। इस कारण में जलसहिया पूरी इमानदारी से काम तो कर रही है लेकिन मानदेय नहीं मिलने से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं।
Edited By Jagran