Move to Jagran APP

KYC के लिए अब किसानों को नहीं करना पड़ेगा भागदौड़, घर बैठे हो जाएगा काम; लिया गया ये फैसला

KYC Update देवघर स्थित मरगोमुंडा प्रखंड कार्यालय सभागार में बीटीएम परमेंद्र कुमार ने किसान मित्रों के साथ बैठक की। इस दौरान लोन माफी योजना की समीक्षा हुई। इस संबंध में बीटीएम ने बताया कि सभी किसान मित्र गांव के किसानों के घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे करते हुए झारखंड ऋण माफी योजना के छुटे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें।

By Amit Soni Edited By: Shashank Shekhar Published: Tue, 09 Apr 2024 03:25 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2024 03:25 PM (IST)
KYC के लिए अब किसानों को नहीं करना पड़ेगा भागदौड़, घर बैठे हो जाएगा काम; लिया गया ये फैसला

संवाद सूत्र, मारगोमुंडा (देवघर)। झारखंड में देवघर के मरगोमुंडा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बीटीएम परमेंद्र कुमार ने किसान मित्रों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान ऋण माफी योजना की समीक्षा की गई।

loksabha election banner

इस संबंध में बीटीएम ने बताया कि सभी किसान मित्र गांव के किसानों के घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे करते हुए झारखंड ऋण माफी योजना के छुटे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी गांवों से 25 -25 किसानों के जमीन से मिट्टी जांच के लिए संग्रह करना है।

मौके पर एटीएम गौतम कुमार, मुखिया सुधीर मंडल, मनोज साह, अरविंद सिंह, कृष्णा हेंब्रम, बाबू साहेब अंसारी , चलेश्वर यादव, संतोष राजा ,सीताराम रजक,रतन मंडल सहित दर्जनों किसान मित्र मौजूद थे।

ताला तोड़कर सिलिंडर-बर्तन की चोरी

देवघर के करौं थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाडीह बसकूपी में रविवार रात अज्ञात चोर ने रसोईघर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर समेत बर्तन चुरा ली है। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यायक नरेंद्र हेंब्रम ने मुखिया, थाना व बीईईओ को आवेदन देकर घटना की जानकारी दे दी है।

बताया कि सोमवार की सुबह जब विद्यालय खोला तो रसोईघर का ताला टूटा मिला। छानबीन करने पर एक गैस सिलिंडर, कढ़ाई की चोरी हो गई। पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- 

नीम के पेड़ से अचानक निकलने लगा दूध! चमत्कार मान लोग करने लगे पूजा, कृषि वैज्ञानिक ने उठाया रहस्य से पर्दा

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्र का आज से हो रहा शुभारंभ, पुरी से झारखंड में पधारे शंकराचार्य; देंगे प्रवचन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.