Move to Jagran APP

पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होगा देवघर: मंत्री

जागरण संवाददाता देवघर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में हुआ। अल्पसख्यंक क

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 04:44 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 04:44 PM (IST)
पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होगा देवघर: मंत्री
पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होगा देवघर: मंत्री

जागरण संवाददाता, देवघर: गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में हुआ। अल्पसख्यंक कल्याण, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य, निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। कहा कि कोविड-19 के तृतीय लहर से झारखंड और पूरा भारत प्रभावित है। राज्य सहित केन्द्र सरकार की सजगता एवं संवेदनशीलता का ही सकारात्मक परिणाम है कि योजना बनाकर महामारी के चंगुल से बाहर निकलने एवं सहज होने का प्रयास कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्यक्रम सरकार चला रही है। इसका यह परिणाम है कि इस महामारी से हम अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। देवघर जिला में संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं इसके प्रकोप के रोकथाम हेतु निरंतर योजनाबद्ध होकर कारगर कार्रवाई की जा रही है। पर्यटन के क्षेत्र में देवघर में योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो रहा है। एम्स में ओपीडी चल रही है। मंत्री एवं उपायुक्त ने पेट्रोल अनुदान का चेक संयुक्त रूप से लाभुकों को दिया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण एसपी के साथ किया। साइबर थाना की झांकी को प्रथम, जनसंपर्क द्वितीय और जेएसएलपीएस तृतीय

loksabha election banner

राष्ट्रीय एकता, फ्राम देवघर टू व‌र्ल्ड देवघर मार्ट, महिला सशक्तिकरण, कोरोना संक्रमण के रोकथाम, कोविड वैक्सीन आधुनिक कृषि, साफ-सफाई, साइबर क्राइम व जागरूकता, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, नल जल योजना, अग्निशमन विभाग की झांकी व सुरक्षा के उपाय, कचरा प्रबंधन व लघु-कुटीर उद्योग से होने वाले फायदे विषयों पर कई आकर्षक झांकियां निकाली गई। साइबर थाना, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, नगर निगम, समाज कल्याण, अग्निशामालय, कृषि विभाग, जिला आपूर्ति, जिला कल्याण, जिला समाज कल्याण, पेयजल, जेएसएलपीएस एवं शिक्षा विभाग की मनमोहक झांकियां निकली गई।

सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा फ्राम देवघर टू द व‌र्ल्ड के थीम पर आधारित इको फ्रेंडली झांकी निकाली गई। कोशिश की गई कि देवघर मार्ट ई मार्केट के माध्यम से ना केवल भारतवर्ष में बल्कि जेएसएलपीएस महिला समूह की महिलाएं, दीदियां अपने उत्पादों को दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकें। बताया गया कि उत्पादों के खरीद के लिए आर्डर देश के अलावा विदेशों से भी आ रहे हैं। अग्निशमन ने भी पानी के फव्वारे को तिरंगा रंग में शानदार तरीके से ढाल दिया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए किए गए सम्मानित कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें लिपिक अविनाश गिरी, सुमित कुमार साइबर डीएसपी, रामदयाल मुंडा पुनि, मनीष कुमार लिपिक, शिवाली आजीविका सखी मंडल मोहनपुर, कविता देवी देवीपुर को फुलो झानो आर्शीवाद योजना में। पशुपालन क्षेत्र में अमित कुमार, बाबा बैद्यनाथ पेंटिग के लिए कलाकार नरेंद्र पंजियारा, सफाई मित्र गायत्री देवी, रोशन राम। सराहनीय कार्य के लिए मरणोपरांत स्व. अनुप वर्मा प्रधान लिपिक, एएनएम मधु प्रिया, सहिया प्रतिभा देवी। कला के क्षेत्र में डीएवी की छात्रा सुषमी बनर्जी, संत फ्रांसिस की तनीषा गुप्ता और संत मेरी बालिक मवि की रिया कुमारी। मशरूम की खेती में उत्कृष्ट कार्य के लिए उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.