जागरण संवाददाता, देवघर : साइबर गिरोह के खिलाफ देवघर पुलिस लगातार सफलता मिल रही है। रविवार देर रात एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा द्वारा गठित टीम ने सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जरिया गांव में छापेमारी की। छापेमारी में 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से नकदी, मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है।
गिरोह के संबंध में एसपी को गुप्त सूचना मिली थी। एसपी ने दो अलग-अलग छापेमारी दल का गठन किया। एक टीम का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, इंस्पेक्टर संगीता कुमारी और दूसरी टीम का नेतृत्व साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कलीम अंसारी व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दयानंद आजाद को सौंपकर छापेमारी करने का निर्देश दिया। दोनों टीम में अन्य पुलिस पदाधिकारियों जवानों को शामिल कर छापेमारी की गई।
-----------------------
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम
गिरफ्तार होनेवाले साइबर अपराधियों में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जरिया गांव निवासी विकास कुमार राणा, सौदागर राणा, विशाल राणा, गोवर्धन यादव, सुमित कुमार राणा, इरफान अंसारी, अनवर अंसारी, श्रीराम यादव, बबलु मंडल, सरजू यादव व रोहित यादव शामिल है।
----------------
साइबर अपराधियों के पास से बरामद सामान
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 64, 800 रुपये नकद सहित तीन मोटरसाइकिल, 31 मोबाइल फोन, 49 सीम कार्ड, चार विभिन्न बैंकों का पासबुक, 11 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
---------
प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम पर बनाते ठगी का शिकार
साइबर अपराधियों लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अलग-अलग कई तरीके को अपना रहे हैं। इन अपराधियों द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम पर पैसा भेजने के नाम पर लोगों से उनका खाता नंबर और ओटीपी प्राप्त करने के बाद अवैध निकासी की घटना को अंजाम देते हैं। इसके अलावा बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने और उसे दोबारा चालू करने के नाम पर धोखे से खाता से लिक किए गए मोबाइल नंबर और ओटीपी प्राप्त कर ठगी करने का काम करते हैं। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर आधार व ओटीपी प्राप्त कर अवैध निकासी कर लेते हैं। फोन-पे, पेटीएम मनी रिक्वेस्ट भेजकर लोगों से ओटीपी प्राप्त कर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। गुगल पर कस्टमर केयर अधिकारी का फर्जी फोन नंबर के सहारे भी लोगों को ठगी का शिकार बनाते है।
-------------------
छापेमारी दल के सदस्य
एसपी द्वारा गठित छापेमारी दल में पीएसआइ सुमन कुमार, शैलेश कुमार पांडेय, प्रेम प्रदीप कुमार, कपिलदेव यादव, कुमार गौरव, मो. अफरोज, गौतम कुमार वर्मा, स्वरूप भंडारी, अजय कुमार यादव, अविनाश कुमार गौतम, राजेश कुमार, पंकज कुमार निषाद, धनंजय कुमार सिंह व महिला पीएसआइ संगीता रजवार सहित हवलदार मलंग टुडू, इमानुएल मरांडी, आरक्षी जयराम पंडित, प्रेम सागर पंडित, विजय कुमार मंडल, सोमलाल मुर्मू, वरुण कुमार दर्वे, श्यामापद सिंह, सामुएल मुर्मू, राजेश कुमार, रोहित सिंह, अशोक कुमार ठाकुर, सन्नी मुर्मू शामिल थे।
----------------------
साइबर गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार साइबर अपराधियों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
अश्विनी कुमार सिन्हा, एसपी देवघर
देवघर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!