जागरण संवाददाता, देवघर : साइबर अपराध में संलिप्त 11 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी मधुपुर व पथरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर आरोपित बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। विशेष टीम गठित कर मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पथरौल थाना क्षेत्र से एक और मधुपुर थाना क्षेत्र से दस लोगों को पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 36 मोबाइल, 46 सिम, 11 पासबुक, नौ एटीएम, एक लैपटॉप, 60 हजार नकद व पहचान पत्र बरामद किया गया है। एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मंगल सिंह जमूदा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर इन सभी लोगों को पकड़ा गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी एटीएम बंद हो जाने व केवाइसी अपटेड कराने के नाम पर उनसे बात करते हैं। फिर वे लोगों को पे-फोन व पे-टीम पर रिक्वेस्ट भेजकर उनके एटीएम की जानकारी व ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं। उसके बाद उस जानकारी का इस्तेमाल कर साइबर ठगी कर लेते हैं।
छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी, पीएसआइ शैलेश कुमार पांडेय, गौतम कुमार वर्मा, पुलिस कर्मी जयरात पंडित, सपन मंडल, प्रदीप मंडल, बबीता कुमारी, रंजन कुमार दास, विजय कुमार मंडल, तीरथ कुमार सिंह, प्रेम सागर पंडित, रतन दुबे, बबलू सिंह शामिल थे।
पकड़े गए आरोपित
पकड़े गए आरोपितों में मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा राजाबांध गांव निवासी डब्ल्यू दास, संजीत दास, आनंदी दास, कुंदन दास, सिकंदर दास, रंजीत कुमार दास, चंदन कुमार दास, जमुना दास, जितेन्द्र कुमार दास, विकास दास व पथरौल थाना क्षेत्र के रूपाबाद गांव निवासी संतोष दास शामिल हैं। इनमें से संतोष दास पूर्व में भी साइबर अपराध में शामिल रहा है और उसके खिलाफ मधुपुर थाने में तीन वर्ष पूर्व एक मामला दर्ज किया गया था। रातोंरात मालामाल होने से आकर्षित हो रहे युवा
साइबर अपराध से जुड़े युवक रातों रात मालामाल हो रहे हैं। ऐसे में युवकों के बीच इसके प्रति क्रेज बढ़ रहा है।
चार सगा भाई भी संलिप्त
पुलिस ने जिन 11 युवकों को पकड़ा है, इनमें से चार ऐसे हैं जो कि आपस में भाई हैं। पुलिस के मुताबिक संजीत दास व आनंदी दास और कुंदन दास व सिकंदर दास सगे भाई हैं। इससे पूर्व भी एक ही परिवार के लोग पकड़े गए हैं। ऐसे में जब तक सामाजिक स्तर पर इसके खिलाफ लोग सजग नहीं होंगे तब तक साइबर अपराध को जड़ से मिटाना संभव नहीं है। इस अपराध की जड़ समाज में काफी गहरी व मजबूत हो चुकी है। जिसे उखाड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है, अब इसमें लगातार सफलता भी मिल रही है।
देवघर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!