Move to Jagran APP

चतरा में 14,22,805 मतदाता करेंगे 26 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

पासपोर्ट ड्राइविग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज मनरेगा जाबकार्ड एनपीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड बैंक अथवा डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक विधायक अथवा सांसदों से जारी पहचान पत्र केंद्र व राज्य सरकार सार्वजनिक

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Apr 2019 08:33 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2019 06:46 AM (IST)
चतरा में 14,22,805 मतदाता करेंगे 26 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
चतरा में 14,22,805 मतदाता करेंगे 26 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

चतरा : चतरा संसदीय क्षेत्र का मतदान सोमवार को है। मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार की संध्या को मतदान कर्मियों का दल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलस्टरों से केंद्रों के लिए रवाना हो गए। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम को चार बजे तक चलेगा। कुल 14,22,805 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,48,595 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 6,74,206 तथा दो थर्ड जेंडर वोटर हैं। इसके लिए सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ये मतदाता 26 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने के लिए सिर्फ चतरा जिले में कुल 37 कंपनी अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। इस प्रकार सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। जिला से लगने वाली सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अ‌र्द्धसैनिक बलों के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए हैं। सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गई है कि बगैर इजाजत परिदा भी पर नहीं मार सकता है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शराब की सभी दुकानों को मतदान से 48 घंटा पूर्व ही बंद कर दिया गया है। चतरा एवं सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों को महिला आदर्श केंद्र बनाया गया है। जहां पर मतदान एवं सुरक्षा की सारी व्यवस्था महिलाओं के जिम्मे होगी। इन मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावा जिले के 88 मतदान केंद्रों पर वेवकास्टिग की व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलस्टरों से मतदान केंद्रों के लिए कर्मियों का दल रवाना हो चुका है। निर्धरित समय पर मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने को लेकर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण प्रत्येक बूथ पर दो-दो ईवीएम लगाए गए हैं। ईवीएम का कुल 27 बटन काम करेगा। जिसमें 26 उम्मीदवारों के लिए और एक नोटा का बटन शामिल है। चुनाव मैदान में भाग्य आजमान ेवाले उम्मीदवारों में भाजपा के सुनील कुमार सिंह, कांग्रेस के मनोज कुमार यादव, राजद के सुभाष प्रसाद यादव, सीपीआई के अर्जुन कुमार, बसपा के नागेश्वर गंझू, पूर्वांचल जनता पार्टी के आशुतोष कुमार, झारखंड पीपुल्स पार्टी के पंकज रंजन, भारतीय सर्वोदय पार्टी के रामानंद दास, हिदू महासभा के सागर राम एवं निर्दलीय उम्मीदवारों में अब्दुल रजाक, अयूब खान, अरुण कुमार यादव, जयदुल्लाह अंसारी, दुलेश्वर साव, धनंजय कुमार, नंदलाल प्रसाद, नंदलाल प्रसाद केशरी, पवन कुमार, प्रमोद टोप्पो, बागेश्वर प्रसाद, भागलपुर यादव, मनोज कुमार पांडेय, योगेंद्र यादव, रमेशी राम, राजेंद्र साहू और शौकत अली का नाम शामिल है।

loksabha election banner

:::::::::::::::::::::::

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल मतदाता

सिमरिया 1,69,028 1,49,689 00 3,18,717

चतरा 1,88,936 1,69,129 00 3,58,065

मनिका 1,17,747 1,11,088 00 2,28,835

लातेहार 1,34,598 1,24,681 02 2,59,281

पांकी 1,38,388 1,19,619 00 2,57,907

कुल 7,48,595 6,74,206 02 14,22,805

:::::::::::::::::::::::::::

मतदान के लिए इन दस्तावेजों की अनिवार्यता

फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉबकार्ड, एनपीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, बैंक अथवा डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक, विधायक अथवा सांसदों से जारी पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.