Move to Jagran APP

गोमिया व बेरमो लिए मतदान कर्मी रवाना, आज पड़ेंगे वोट

बोकारो तीसरे चरण के तहत गोमिया व बेरमो विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार 12 दिसंबर को मतदान ह

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 07:35 PM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 07:35 PM (IST)
गोमिया व बेरमो लिए मतदान कर्मी रवाना, आज पड़ेंगे वोट
गोमिया व बेरमो लिए मतदान कर्मी रवाना, आज पड़ेंगे वोट

बोकारो : तीसरे चरण के तहत गोमिया व बेरमो विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार 12 दिसंबर को मतदान होगा। इसके लिए मतदान कर्मियों को बुधवार को सेक्टर तीन स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना कर दिया गया। दोनों विधानसभा क्षेत्र के 697 मतदान केंद्रों के लिए 3068 मतदान कर्मियों को काम पर लगाया गया है। इसी प्रकार सुरक्षा को लेकर लगभग तीन हजार केंद्रीय बल और इतने ही जिला पुलिस बल व जैप के जवानों की तैनाती अलग-अलग मतदान केंद्रों पर की गई है। सभी मतदान कर्मी आज क्लस्टर पर रहेंगे। गोमिया में 33 तथा बेरमो में 21 क्लस्टर की स्थापना की गई है। सुरक्षा कारणों से गोमिया व बेरमो विधानसभा के 12 क्लस्टर के मतदान कर्मियों को वायु सेना के हेलीकाप्टर से भेजा गया। प्रशासन द्वारा जिले में 112 मतदान केंद्र ऐसे बनाए गए हैं, जहां इवीएम को दूसरे दिन 13 दिसंबर को लाया जाएगा। मतदान कर्मियों को रवाना करने से पहले उपायुक्त मुकेश कुमार व एसपी पी मुरुगन ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। कहा कि सभी आयोग की गाइड लाइन का पालन करें। किसी भी स्थिति में नियम के विरुद्ध कार्य न करें। शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान कराना हमारा लक्ष्य है। यह तब सफल होगा जब सभी मिलकर काम करें।

loksabha election banner

------------

214 मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिग : चुनाव के दौरान गोमिया विधानसभा के 63 और बेरमो विधानसभा के 131 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिग होगी। वहीं गोमिया के 15 तथा बेरमो के 22 मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र रूप में स्थापित किया गया है। आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम रहेगा। वर्तमान चुनाव में टोकन सिस्टम लागू किया गया है। टोकन लेने के बाद आप लाइन के बजाय अलग रहकर अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं।

-------------

मतदाताओं की संख्या

पुरुष--महिला--अन्य--सेवा मतदाता--कुल

गोमिया--144924-130024--00--191--274948

बेरमो--163666-147440--01--283--311107

-------

विधानसभा क्षेत्र - मतदान केंद्र-मतदान भवन

गोमिया-- 341--207

बेरमो--356--216

---------

गोमिया विधानसभा से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

1.अजय रंजन - बहुजन समाज पार्टी

2.गौतम तिवारी- झारखंड विकास मोर्चा

3.बबीता देवी - झारखंड मुक्ति मोर्चा

4.लक्ष्मण नायक - भारतीय जनता पार्टी

5.लंबोदर महतो - आजसू

6.अशरफ हुसैन - इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग

7.जगदीश महतो - जनता दल यूनाइटेड ए

8.देवी स्वर मांझी - झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान

9.पंकज पांडे - लोक जनशक्ति पार्टी

10.मनोज कुमार महतो - पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया

11.गुलाम रब्बानी -निर्दलीय

12.दिनेश्वर मुंडा - -निर्दलीय

13.निखिल सोरेन --निर्दलीय

14.माधव लाल सिंह -निर्दलीय

15.हरी साव - निर्दलीय

---------

बेरमो विधानसभा के प्रत्याशी

1. आफताब आलम - भाकपा

2. काशीनाथ सिंह - आजसू

3. योगेश्वर महतो बाटुल -भाजपा

4. राजेंद्र प्रसाद सिंह -- कांग्रेस

5. राम किकर पाण्डेय --झाविमो

6. समीर कुमार दास - बसपा

7. उमेश रवानी - लोजपा

8. कलेश्वर रविदास-आरपीआई

9. चंदन कुमार - पीपुल पार्टी आफ इंडिया

10. टेको महतो - आमरा बंगाली

11. बैजनाथ गोराई - शिवसेना

12. सलीमुद्दीन अंसारी - झामुमो उलगुलान

13. सबीता देवी - झारखंड पार्टी सेक्यूलर

14. आलम अंसारी - निर्दलीय

15. कैलाश चंद्र महतो - - निर्दलीय

16. खिरोधर किस्कू - - निर्दलीय

17. गंगाधर प्रजापति - निर्दलीय

18. नीतू सिंह - निर्दलीय

19. रामलखन लायक - निर्दलीय

20. सुबोध महतो - निर्दलीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.