Move to Jagran APP

बाटनी व फिलास्फी के प्रति विद्यार्थियों का रुझान घटा

बोकारो बोकारो स्टील सिटी कालेज में स्नातक सेमेस्टर एक में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। ि

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 07:32 PM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 07:32 PM (IST)
बाटनी व फिलास्फी के प्रति विद्यार्थियों का रुझान घटा
बाटनी व फिलास्फी के प्रति विद्यार्थियों का रुझान घटा

बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कालेज में स्नातक सेमेस्टर एक में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। द्वितीय चरण में दाखिले के बावजूद कालेज में सभी विषयों की सीट खाली रह गई हैं। बाटनी व फिलास्फी के प्रति विद्यार्थियों का रुझान कम है। इन विषयों में अपेक्षाकृत कम नामांकन हुआ है। इतिहास में सबसे अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है।

loksabha election banner

इधर, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के एडमिशन सेल ने स्नातक के तीसरे चरण के लिए आवेदन देने वाले विद्यार्थियों की मेधा सूची जारी की है। 27 अक्टूबर तक प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जाएगा।

पीजी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू :

बोकारो स्टील सिटी कालेज में पीजी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कालेज में इतिहास में 64 एवं गणित में 96 सीटें उपलब्ध हैं। विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से पीजी में दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि छह नवंबर निर्धारित की गई है। पीजी के नामांकन में आरक्षण का लाभ लेने के लिए एससी, एसटी व ओबीसी समुदाय के विद्यार्थियों को झारखंड राज्य से बना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। दूसरे राज्यों के जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।

सिटी कालेज में स्नातक सेमेस्टर वन में उपलब्ध सीट :

विषय स्वीकृत सीट नामांकन रिक्त सीट

अर्थशास्त्र 96 60 36 अंग्रेजी 160 130 30 हिदी 128 69 59 इतिहास 192 163 29 फिलास्फी 32 06 26 राजनीति विज्ञान 192 127 65 मनोविज्ञान 64 12 52 उर्दू 32 11 21 कामर्स, आनर्स 320 282 38 बाटनी 32 02 30 रसायन 96 27 69 भौतिकी 128 59 69 जूलाजी 64 33 31


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.