Move to Jagran APP

बॉटम : लोकल सेल को मिलेगा कोयला, गतिरोध दूर

बेरमो / करगली (बेरमो) : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीएंडके प्रक्षेत्र की खासमहल-कोनार और कारो परि

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 08:56 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 08:56 PM (IST)
बॉटम : लोकल सेल को मिलेगा कोयला, गतिरोध दूर
बॉटम : लोकल सेल को मिलेगा कोयला, गतिरोध दूर

बेरमो / करगली (बेरमो) : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीएंडके प्रक्षेत्र की खासमहल-कोनार और कारो परियोजना से जुड़ी लोकल सेल कमेटियों की ओर से शुक्रवार को चक्काजाम आंदोलन की शुरूआत की । आंदोलनकारी अहले सुबह से ही कोयला परियोजनाओं से कोल ट्रांसपोर्टिंग को ठप कराने को जुट गए थे। खासमहल और कारो में आंदोलनकारियों ने खदानों से निकलने वाले डंपरों को जगह जगह रोड कर कांटाघरों को भी ठप करा दिया। इसकी सूचना मिलने पर दोपहर बाद बीएंडके प्रबंध ने लोकल सेल कमेटियों को वार्ता के लिए जीएम कार्यालय में आमंत्रित किया। जीएम एमके पंजाबी, बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार, थाना प्रभारी केके साहू, एसओपी प्रतुल कुमार, कारो पीओ एसके ¨सह, सेल ऑफिसर केएल यादव आदि की उपस्थिति में वार्ता हुई जिसमें यह तय हुआ कि अगले दस दिनों के अंदर खासमहल और कारो लोकल सेल के लिए कोयले का ऑफर नियमित कर दिया जाएगा। साथ ही लोकल सेल के संचालन में गतिरोध दूर कर लेने का दावा भी किया गया। वार्ता में नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार ¨सह, सेल कमेटी के दीपक ¨सह, टीपू महतो, ललन ¨सह, महादेव महतो, टीनू ¨सह, गोरा ¨सह आदि ने प्रबंधन के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए आंदोलन वापस लेने की घोषणा की। प्रबंधन की ओर से जीएम पंजाबी ने कहा कि खासमहल और कारो सेल के लिए चालीस हजार टन का ऑफर सुनिश्चित किया जाएगा।

loksabha election banner

सीसीएल का कदम आत्मघाती : मांडू विधायक

बेरमो की खासमहल और कारो परियोजना में चक्काजाम आंदोलन शुरू करने वाले लदाई मजदूरों, ट्रक ऑनरों और डीओ धारकों के पक्ष में मांडू विधायक सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल भी पूरे रंग में दिखे। विधायक ने खासमहल और कारो में आंदोलनकारियों के साथ बैठक कर समर्थन दिया। कहा कि सीसीएल प्रबंधन कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए रोड सेल से कम कीमत पर उन्हें कोयला उपलब्ध करा रहा है। वित्तीय वर्ष में तीन टर्म में ई ऑक्शन से डीओ धारकों को दिए जाने वाला रोड सेल का कोयला को पावर प्लांटों को भेजा जा रहा है, जो सीसीएल के लिए आत्मघाती है। ¨लकेज के आधर पर कोयला उठाने वाली फैक्ट्रियों का सीआईएल से एग्रीमेंट फेल हो चुका है। अब रैक लो¨डग से पावर प्लांटों में कोयला उपलब्ध करा कर प्रबंधन ने रोड सेल को बंद कर दिया। इससे हजारों परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौके पर श्रमिक संगठन के ओमप्रकाश ¨सह, संजीव ¨सह, परवेज अख्तर, जमील अहमद, शहनवाज आलम, बीरेंद्र महतो, मिठ्ठू ¨सह, अनवर खान, मुन्ना ¨सह, मनोज ¨सह, नीतेश ¨सह, सुरेश ¨सह, गणेश महतो, अरूण ¨सह, तुलसी महतो, पंकज ¨सह, मकसूद आलम, नारायण ¨सह, ज्योति लाला, रवि सिन्हा, मोती महतो आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.