Move to Jagran APP

कोलकर्मियों का वेतन समझौता कराने पहुंच गए जेबीसीसीआइ सदस्य

बेरमो कोलकर्मियों का 11वां वेतन समझौता कराने सभी जेबीसीसीआइ सदस्य शुक्रवार की देर शाम

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 11:10 PM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 11:10 PM (IST)
कोलकर्मियों का वेतन समझौता कराने पहुंच गए जेबीसीसीआइ सदस्य
कोलकर्मियों का वेतन समझौता कराने पहुंच गए जेबीसीसीआइ सदस्य

बेरमो : कोलकर्मियों का 11वां वेतन समझौता कराने सभी जेबीसीसीआइ सदस्य शुक्रवार की देर शाम कोलकाता पहुंच गए। कोलकाता के राजरहाट न्यू टाउन स्थित कोल भवन के जेजी कुमारमंगलम कांफ्रेंस हाल में शनिवार को ज्वाइंट बाइपाराइट कमेटी फार द कोल इंडस्ट्री (जेबीसीसीआइ-11) की बैठक होगी। यह जानकारी श्रमिक संगठन हिद मजदूर सभा (एचएमएस) से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के केंद्रीय महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य राजेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जेबीसीसीआइ की बैठक होगी। उसके बाद शाम पांच बजे से देर रात तक सेफ्टी बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में श्रमिक संगठनों की ओर से बीएमएस के लक्ष्मण रेड्डी, सुरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर घुर्डे, पीके गुप्ता, मजहरुल हक, जयंती असोले, माधव नायक व अरुण प्रधान और एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, शिवकांत पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, शिवकुमार यादव, रघुनंदन राघवन, राजेश कुमार सिंह, रियाज अहमद एवं एमपी अग्निहोत्री भाग लेंगे। साथ ही एटक के रमेंद्र कुमार, आरसी सिन्हा, वी सीतारमैया, लखनलाल महतो, हरिद्वार सिंह व अनित चक्रवर्ती और सीटू के डीडी रामानंदन, अनिल चटर्जी, सुजीत भट्टाचार्य, मंडा नरसिम्हा राव, सरफराज हफीज बेग एवं जितेंद्र सिंह शिरकत करेंगे।

loksabha election banner

वहीं, प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, कोल इंडिया के डायरेक्टर (पी एंड आइआर) एसएन तिवारी, निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीएम प्रसाद, एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा, इसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा, एसइसीएल के सीएमडी एपी पंडा, डब्लूसीएल के सीएमडी मनोज कुमार, एसइसीएल के निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी, एमसीएल के डायरेक्टर पर्सनल केशव राव, एससीसीएल के सीएमडी एन श्रीधर, इसीएल के डायरेक्टर पर्सनल विनय रंजन एवं एससीसीएल के डायरेक्टर (पीएएंडडब्लू) एन बलराम शरीक होंगे। जबकि आउटसोर्सिंग कंपनियों की ओर से चौगल एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक शिवनाथ झा प्रतिनिधित्व करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.