Move to Jagran APP

चोरी की सात बाइक बरामद, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार Bokaro News

Bike Theft Arrested. गिरिडीह पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 07:13 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2019 01:32 PM (IST)
चोरी की सात बाइक बरामद, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार Bokaro News
चोरी की सात बाइक बरामद, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार Bokaro News

बोकारो, जागरण संवाददाता। वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान जिला पुलिस को गुरुवार को थोड़ी राहत मिली है। जरीडीह पुलिस ने वाहन चे¨कग के दौरान बीते दिन दो युवकों को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। इन दोनों की निशानदेही पर इनके और दो साथी गिरफ्तार किए गए। वहीं, चोरी की सात बाइक भी पुलिस बरामद करने में सफल हुई है। मुख्यालय डीएसपी सतीश झा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी दी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि जरीडीह थाने के सहायक अवर निरीक्षक संजय कच्छप अपने सहयोगियों के साथ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को देखकर एक बाइक पर सवार दो युवक भागने लगे। पीछा कर बाइक सवार दोनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। दबोचे गए युवकों ने अपना नाम बांधडीह जरीडीह निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ शुक्ला और शांतिनगर जैनामोड़ निवासी पप्पू सिंह बताया। पूछताछ करने पर इनके पास से जब्त बाइक (जेएच09 वाइ-8502) चोरी की निकली। बताया कि धर्मेंद्र से पूछताछ के जब पुलिस इसके आवास पर पहुंची तो यहां चोरी की पांच बाइक मिली।

इसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस सेक्टर दो सी पहुंची। यहां जितेंद्र कुमार के आवास से एक बाइक बरामद की गई। तीनों के बयान पर सेक्टर दो निवासी अमरेंद्र गोस्वामी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोस्वामी इन तीनों का सहयोगी है। डीएसपी ने बताया कि यह गिरोह चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदल देता था। बाइक के इंजन-चेचिस में भी छेड़छाड़ करते थे। ऐसा मूल बाइक की पहचान छिपाने के लिए यह लोग करते थे। बताया कि औने-पौने दाम में यह गिरोह चोरी की बाइक को खपा देता था।

कोयला चोरों को बेची जाती था चोरी की बाइक
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह चोरी की बाइक को कोयला चोरों को बेचता था। वे इससे चोरी का कोयला ढोने का काम करते हैं। पुलिस पड़ताल कर रही है कि गिरोह ने शहर समेत आसपास के इलाकों में कितनी बाइक चोरी कर खपाई है।

बीते माह 30 बाइक हुई थी चोरी
बीते माह शहर समेत आसपास के इलाकों से कुल 30 बाइक चोरी हुई थी। उस समय एसपी पी मुरूगन ने क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को हिदायत दी थी कि हर हाल में बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाएं।

छापेमारी टीम यह थे शामिल
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पूरे गिरोह का खुलासा करने व बाइक बरामद करने में जरीडीह अंचल निरीक्षक इंद्रासन चौधरी, सिटी थाना इंचार्ज अजय प्रसाद, जरीडीह थाना इंचार्ज पूनम कुजूर, एएसआइ कमलेश शर्मा, संजय कच्छप, सुभाष मुर्मू, सिपाही टीकाराम किस्कू, दिलीप कुमार मुर्मू, टहलू कुमार, तौहिद अंसारी, राजेश कुमार साव, डब्लू शर्मा, सिद्धेश्वर प्रसाद ¨सह समेत अन्य की भूमिका रही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.