तमंचा चमकाने वाले पुत्र, साथ देने वाले पिता समेत चार को भेजा जेल
लोडेड देसी तमंचा चमकाकर दहशत फैलाने वाले युवक व उसके पिता समेत चार लोगों को सिटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा के अलावा दो बाइक भी जब्त की गई है।

जागरण संवाददात, बोकारो: लोडेड देसी तमंचा चमकाकर दहशत फैलाने वाले युवक व उसके पिता समेत चार लोगों को सिटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा के अलावा दो बाइक भी जब्त की गई है। नगर डीएसपी कुलदीप कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नया मोड़ में ट्रैफिक पोस्ट से आगे राजनंदनी दुकान के पास कुछ युवक तमंचा लहराकर लोगों को हड़का रहे हैं। सूचना मिलते ही सिटी थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर संतोष कुमार अपने सहयोगी गौतम आनंद, रोहित कुमार, राजू कुमार राणा, महेंद्र कुमार दास, एएसआइ कमलेश सिंह, महेश शर्मा, हवलदार मिथिलेश दुबे और सिपाही रवींद्र कुमार सिंह के साथ पहुंचे। यहां राणा प्रताप नगर निवासी राजनंदन सिंह अपने दोस्त प्रभात कालोनी निवासी ज्ञानदीप के साथ आया हुआ था। जोशी कालोनी निवासी हर्षित कुमार विश्वमोहन और कुलदीप टाकीज के पास रहने वाला युवराज राजनंदन से उलझ गया। दोस्त बीच-बचाव करने आया तो तीनों मिलकर दोनों को पीटने लगे। हर्षित तमंचा निकालकर चमकाने लगा और राजनंदन के सिर पर बट से मारकर घायल कर दिया। इसी बीच हर्षित का पिता शैलू सिंह भी वहां पहुंचा और युवकों का साथ देने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो दो बाइक पर चारों वहां से निकल गए। पुलिस ने पीछा कर इन्हें रोका। जांच के दौरान हर्षित के पास से लोडेड तमंचा बरामद हुआ।
Edited By Jagran