कैंपस के जरिए छात्रों के करियर को दी जा रही दिशा
बोकारो प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिकिसिया में मंगलवार को कैंपस सेलेक्शन शिविर लगाया गया। प्राचार्य शाहिद अंसारी ने कहा कि विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है। इन्हें विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिकिसिया में मंगलवार को कैंपस सेलेक्शन शिविर लगाया गया। प्राचार्य शाहिद अंसारी ने कहा कि विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है। इन्हें विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से इनके करियर को दिशा प्रदान किया जा रहा है। योग्यता के आधार पर प्रशिक्षुओं को विभिन्न कंपनियों में बहाल किया जा रहा है। मिडा ग्रुप, मारुति सुजुकी अहमदाबाद के प्रतिनिधियों ने लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर 86 विद्यार्थियों को नियोजन के लिए चयनित किया। मौके पर कंपनी के परशु सिंह, अनुदेशक रंजीत कुमार शर्मा, आशुतोष प्रमाणिक, रवि शंकर, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran