संवाद सहयोगी, पौनी : आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में पिछले काफी दिनों से श्रद्धालुओं को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं की समस्याओं को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। शौचालयों में भी पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से यात्रियों को पीने के पानी की समस्या है। प्रशासन बीच-बीच में समस्या हल करता है, लेकिन लगातार सप्लाई बहाल करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रनसू से गुफा तक यात्रा मार्ग पर मात्र एक या दो नल लगे हैं, बाकी किसी भी जगह पर नल नहीं लगाए गए हैं। यहां कई राज्यों से श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन कि लिए आते हैं। महाशिवरात्रि मेले पर विभाग द्वारा अतिरिक्त नल लगाए गए थे, परंतु वे मेले के बाद हटा दिए जाते हैं। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं को यहां आने पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन व बोर्ड को ठोस कदम उठाना चाहिए। पीएचई विभाग से ट्रैक पर दस के करीब नल लगाने व बिजली विभाग से खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक करने की मांग की है, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आने-जाने में कोई परेशानी न हो। नायब तहसीलदार अशोक कुमार का कहना है कि ट्रैक पर अतिरिक्त नल लगवाने के लिए शीघ्र पीएचई कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएंगे। पहले से लगे नल अगर खराब हैं तो उन्हें भी ठीक करवाया जाएगा।
ऊधमपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे