संवाद सहयोगी, कटड़ा : ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं का ट्रेन द्वारा आधार शिविर कटड़ा आना निरंतर जारी है। बुधवार को जबलपुर-जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय यानी दिन में 2:55 बजे श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा पर पहुंची। इस ट्रेन में करीब 200 श्रद्धालु सवार थे।
जैसे ही श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचे तो वहा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित कोविड-19 टेस्ट सेंटर में उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया। हालाकि कुछ श्रद्धालु अपने साथ कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आए थे, जिन्हें सीधे आधार शिविर कटड़ा की ओर जाने की इजाजत दे दी गई। बाकी श्रद्धालुओं का कोविड टेस्ट किया गया। इस दौरान कोई भी श्रद्धालु पॉजिटिव नहीं पाया गया। कोविड-19 टेस्ट के बाद सभी श्रद्धालुओं ने आधार शिविर कटड़ा की ओर रुख किया।
श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा के सुरिटेंडेंट आरके हक्कू ने बताया कि जबलपुर-जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय पर कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी। दूसरी ओर कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना को लेकर विशेष सावधानियों के बारे में निरंतर बताया जा रहा है, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित रह सकें। जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि कोई भी श्रद्धालु अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आधार शिविर कटड़ा में ही क्वारंटाइन किया जाएगा।
वहीं, वीरवार को सुबह 5:00 बजे दिल्ली से श्री शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दूसरी ओर मालवा एक्सप्रेस ट्रेन भी शाम 6:30 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन पर वीरवार को आएगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO