जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जिले में कोरोना संक्रमितों के लगातार आने से संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले आए। इनमें से चार सुरक्षा कर्मी, दो यात्री, दो पॉजिटिव के हाई रिस्क कांटेक्ट और चार रैंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के पास बुधवार को करीब 250 कोरोना जांच रिपोर्ट आई। इनमें से 12 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से दो अन्य राज्यों से लौटने वाले यात्री हैं। एक मजालता और दूसरा चिनैनी का रहने वाला है। इसके अलावा सीआरपीएफ के दो जवान, सेना का अन्य राज्य से लौटा एक जवान और शेर-ए-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी है। वहीं, ऊधमपुर के ठंडा पद्दर और रामनगर इलाके से पॉजिटिव मरीज के हाई रिस्क कांटेक्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं। लंबी गली और कुद में की गई रैंडम सैंपलिग में भी चार लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से तीन लंबी और एक कुद इलाके से है।
ऊधमपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO