Move to Jagran APP

शिवभक्तों के लिए यादगार बनता है शिवखोड़ी महाशिवरात्रि मेला

संवाद सहयोगी, पौनी : एतिहासिक धार्मिक स्थल आधार शिविर रनसू में लगने वाला तीन दिवसीय महाशिवर

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Feb 2018 02:57 AM (IST)Updated: Tue, 06 Feb 2018 02:57 AM (IST)
शिवभक्तों के लिए यादगार बनता है शिवखोड़ी महाशिवरात्रि मेला
शिवभक्तों के लिए यादगार बनता है शिवखोड़ी महाशिवरात्रि मेला

संवाद सहयोगी, पौनी : एतिहासिक धार्मिक स्थल आधार शिविर रनसू में लगने वाला तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला भोले बाबा के भक्तों के लिए यादगार बनता है। श्रद्धालु मानते हैं कि आधार शिविर रनसू पहुंचने पर उन्हें 33 करोड़ देवी देवताओं के दर्शन करने को मिलते हैं। रनसू में 12 से 14 फरवरी तक महाशिवरात्रि मेला लगने वाला है। श्रद्धालुओं के रहने के लिए बनाए गए रेस्तरां, होटल, गेस्ट हाउस की एक माह पहले से ही बु¨कग हो चुकी है।

loksabha election banner

भगवान शंकर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शिवखोड़ी में भोले शंकर की ऐसी कृपा है कि यहां की खूबसूरती को देख हरेक श्रद्धालु का मन मोह जाता है। मुख्य द्वार से लेकर गुफा तक मजदूरों को लगाकर यात्रा मार्ग को सजाने का काम शुरू हो चुका है। स्थानीय लोग शिवखोड़ी में हो रहे भक्तों की सुविधा के विकास कार्यों को लेकर प्रशासन की सराहना कर रहे हैं।

----

यात्रा मार्ग पर मिलेगी पल-पल की जानकारी :

भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गुफा में पहुंचने से पहले ही जानकारी प्राप्त होगी। गुफा में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम एवं अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में देशभर के श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी। भक्तों को गुफा में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम की यात्रा मार्ग एवं रनसू बाजार में लाउड स्पीकर के माध्यम से पल-पल की जानकारी प्राप्त होती रहेगी। इसके इलावा लाउड स्पीकर के माध्यम से महाशिवरात्रि पर गुफा में प्रसारित होने वाली आरती के सीधे प्रसारण को लेकर भी भक्तों को समय समय पर जानकारी दी जाएगी।

बेरोजगारों को मिला रोजगार :

रनसू इलाका सरकार की तरफ से पर्यटन मानचित्र में विकसित किया जा रहा है, जिससे यहां के स्थानीय बेरोजगार युवकों को श्राइन बोर्ड में रोजगार उपलब्ध हुआ, बल्कि उपजाऊ जमीनों का दाम भी इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोग रातोंरात अमीरी के सपने देखने लगे हैं। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड बनने पर इलाके के करीब दो हजार घोड़ा, पालकी, पिट्ठू मजदूरों को अपनी दो वक्त की रोजी-रोटी कमाने के लिए रोजगार का साधन उपलब्ध हुआ है। मेहनत मजदूरी करने वाले इन लोगों को खासकर महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने पर आमद के साधन बढ़ने की उम्मीद रहती है, लेकिन प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर तीन दिन तक घोड़ो पर ढोने का काम बंद रखा जाता है। वीवीआइपी लोगों के लिए अनुमति प्राप्त करने के बाद यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।

बस स्टेंड से आगे वाहन ले जाने की मनाही :

महाशिवरात्रि मेले में रनसू में पहुंचने वाले सभी यात्री वाहनों को बस स्टेंड से आगे ले जाने में मनाही होगी। श्रद्धालु बस स्टेंड से रनसू तक एक किमी पैदल ही दर्शन के लिए आगे बढेंगे। श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा बस स्टेंड से रनसू बाजार तक एक किमी हरसंभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे। जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए जाएंगे।

अब तक पहुंचे लाखों श्रद्धालु :

डीसी रियासी व शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के वाइस चैयरमेन प्रसन्ना रामास्वामी का कहना है रनसू में भगवान शंकर की कृपा है। इससे इलाके के लोगों में काफी आस्था है। जब से शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड बना है तब से अब तक लाखों श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन कर चुके हैं। विकास को लेकर भी प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

------

बोर्ड बनने के बाद शिवखोड़ी पहुंचे श्रद्धालु

-----

वर्ष श्रद्धालु

2004 -- 2,39,212

2005 -- 36,719

2006 -- 3,47,578

2007 -- 4,54,465

2008 -- 5,21,006

2009 -- 8,64,780

2010 --10,82,357

2011 --14,32,221

2012-- 19,42,826

201X-- 15,57,468

2014-- 5,21,181

2015--12,16,721

2016--13,67,147

2017--12,40,305

----

जुगल मंगोत्रा, पौनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.