संवाद सहयोगी, पौनी : पुलिस स्टेशन रनसू के साथ लगते कला गांव में एक व्यक्ति को पुलिस ने देसी शराब निकालते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित व्यक्ति घर के निकट देसी शराब की भट्ठी चला रहा था।
पुलिस को सूचना मिली कि कला गांव में एक व्यक्ति देसी शराब की भट्ठी चला रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित से एक लीटर देसी शराब बरामद करने के बाद 10 लीटर लाहन भी मौके पर ही नष्ट कर दिया।
एसएचओ रनसू अरुण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में देसी शराब निकालने वालों के खिलाफ पुलिस ने पिछले कई दिनों से अभियान छेड़ा हुआ है। इस दौरान पुलिस ने कुछ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की है। उन्होंने कहा कि रनसू क्षेत्र शिवखोड़ी धाम से जुड़ा हुआ है। रनसू क्षेत्र की पवित्रता को बनाए रखने के लिए देसी शराब निकालने का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। जो लोग देसी शराब की भट्ठी चला रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। कला गांव से गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान चगर सिंह के रूप में की गई है।
ऊधमपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO