Move to Jagran APP

शिविर में 107 हृदय रोग पीड़ितों की जांच

संवाद सहयोगी ऊधमपुर रोटरी क्लब उधमपुर और उधमपुर रोटरी आई एंड जनरल वेलफेयर फ

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 01:36 AM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 06:24 AM (IST)
शिविर में 107 हृदय रोग पीड़ितों की जांच
शिविर में 107 हृदय रोग पीड़ितों की जांच

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : रोटरी क्लब उधमपुर और उधमपुर रोटरी आई एंड जनरल वेलफेयर फाउंडेशन करी ओर से गिफ्ट ऑफ लाइफ ट्रस्ट (नई दिल्ली), रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मिड वेस्ट, दिल्ली ईस्ट एंड के सहयोग से एक निशुल्क सीएचडी मेडिकल डिटेक्शन कैंप का आयोजन किया गया। फोíटस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में केएलएसएम रोटरी आई एंड ईएनटी अस्पताल उधमपुर में निशुल्क शिविर का उद्घाटन डीसी ऊधमपुर डॉ. पीयूष सिगला, आरटीएन एसी पीटर, जीवन के राष्ट्रीय समन्वयक उपहार, आरटीएन एचएमपी सिंह, लाइफ ट्रस्ट (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष उपहार, आरटीएन डीएन शर्मा, सह-समन्वयक उपहार की उपस्थिति में किया लाइफ ऑफ, आरटीएन कर्नल हरगोविद सिंह (सेवानिवृत्त) अध्यक्ष रोटरी क्लब उधमपुर अन्य क्लब सदस्यों के साथ शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उन रोगियों की जांच करना था, जिन्हें 18 वर्ष से कम आयु में तीव्र हृदय की समस्या थी और जो समाज के कमजोर वर्ग से हैं। इस शिविर में 107 मरीजों की जांच की गई, जिसमें फोíटस एस्कॉ‌र्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली के डॉ. तरुण राममन (सर्जन) और डॉ. अंकित गर्ग (काíडयोलॉजिस्ट) से बहुत सक्षम डॉक्टरों के साथ 45 मरीजों को मुफ्त सर्जरी के लिए चुना गया। इन रोगियों की जांच उनके नवीनतम इकोकाíडयोग्राफी रिपोर्ट, ईसीजी आदि के माध्यम से जाने के बाद की गई। ये मरीज फोíटस एस्कॉ‌र्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में निशुल्क संचालित होंगे। इस मौके पर पीपी आरटीएन राजीव गुप्ता, रोटरी क्लब उधमपुर द्वारा दूर दराज के क्षेत्रों के मरीजों को चाय और भोजन देने की व्यवस्था की जाती है।

loksabha election banner

इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य ऊधमपुर के आरटीएन एसएस कर्नी, आरटीएन कमल गुप्ता, आरटीएन जुगल गुप्ता, आरटीएन पीएल सूरी, आरटीएन प्रीतम कोतवाल, आरटीएन संजीव के मगोत्रा, आरटीएन शाम सरूप कलसोत्रा, आरटीएन सुरजीत सिंह, रोटरी क्लब ऑफ जम्म, रोटरी क्लब ऑफ़ जम्मू सिटी आरटीएन अदीप सिंह मेहता, रोटरी क्लब ऑफ़ कटडा राज कुमार, रोटरी क्लब इलाइट आरएनएन बृज हरचरन सिंह, रोटरी क्लब ऑफ़ पालमपुर आरटीएन वाई आर बख्शी ने भाग लिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.