जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को ऊधमपुर में 15 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी पॉजिटिव मामलों के हाई रिस्क कांटेक्टों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया जारी है।
रविवार देर शाम और सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पास आई कोरोना जांच रिपोर्टो में से 15 लोगों की रिपोर्टे कोरोना पॉजिटिव आई हैं, जिनमें से तीन लोग लंबी गली के रहने वाले हैं। इसमें से एक कोरोना संक्रमित दंपती के परिवार से उनका हाई रिस्क कांटेक्ट है, जबकि दो के सैंपल रैंडम सैंपलिग के दौरान लिए गए थे। इसके अलावा अन्य मामलों में तीन पुलिसकर्मी, दो सीआरपीएफ के जवान, चोपड़ा शॉप की रहने वाली एक गर्भवती महिला, एक व्यक्ति कर्ण नगर में कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का हाई रिस्क कांटेक्ट है। इसके अलावा तीन लोग अपने उपचार के लिए जम्मू के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। उपचार के दौरान उनके कोरोना जांच के लिए टेस्ट किए गए थे। एक व्यक्ति पंचैरी से है, जो वेंगलुरु से वापस लौटा था। सुरक्षाबल के जवानों तथा ट्रैवलर को छोड़ कर शेष पॉजिटिव आए लोगों के संपर्को का पता लगाने के लिए सर्वे का काम जारी है।
वहीं, दूसरी तरफ कुछ दिन पहले भारत नगर इलाके में कोरोना संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला और उसका हाई रिस्क कांटेक्ट उसका ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से भारत नगर में स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम सैंपलिग की, जिसमें 90 के करीब सैंपल लिए।
ऊधमपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे