संवाद सहयोगी, कटड़ा: नगर वासियों की पुरजोर मांग पर तथा नगरपालिका कटड़ा के अध्यक्ष विमल इंदु तथा उपाध्यक्ष अजय बडू के अथक प्रयास से कटड़ा नगर के शमशान घाट तक बाणगंगा नदी पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे पुल को लेकर निर्माण कार्य तेजी से जारी है। पुल का निर्माण कार्य पूरा होते ही नगर वासियों की परेशानियां पूरी तरह से दूर होगी क्योंकि नगर के इस एकमात्र श्मशान घाट पर संस्कार आदि विधि को लेकर नगर वासियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। क्योंकि संस्कार आदि को लेकर अक्सर नगर वासियों को अपने कंधों पर उठाकर लकड़ी आदि शमशान घाट तक पहुंचानी पड़ती थी। इसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में पुल के निर्माण कार्य को मंजूरी दी। ----बयान-----
बाणगंगा पर पुल का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। करीब 40 लाख की कीमत से बन रहा यह पुल आगामी 3 माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। पुल की लंबाई 14 मीटर, जबकि चौड़ाई 4.25 मीटर है। तय समय पर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर नगर वासियों को समर्पित कर दिया जाएगा।
-सुनीत महाजन, श्राइन बोर्ड अधिकारी
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।