संवाद सहयोगी, रियासी : रियासी नगर परिषद द्वारा कस्बे से कूड़ा इकट्ठा कर ठिकाने लगवाने के लिए दो नए ऑटो मंगवाए गए हैं। लोग आसानी से इन्हें पहचान सकें, इसके लिए एक ऑटो का रंग नीला तो दूसरे का हरा है। शनिवार को एग्जीक्यूटिव ऑफिसर द्वारा विधिपूर्ण तरीके से ऑटो सेवा की शुरुआत करवाई गई।
इस बारे में नगर परिषद कमेटी के प्रधान सुदेश पुरी ने बताया कि विशेष तौर पर कूड़ा-कचरा उठाने के लिए 13 लाख रुपये की लागत से दो नए ऑटो मंगवाए गए हैं। प्रत्येक ऑटो में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने के लिए दो अलग-अलग केबिन बने हुए हैं। कस्बे के जिन मोहल्ले व गलियों में ऑटो गुजर सकते हैं, वहां तक पहुंचकर उनमें कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील में कहा कि अपने घर का कूड़ा-कचरा गली-मोहल्लों में न फेंकें, बल्कि उसे अलग से डस्टबिन में इकट्ठा कर लें। रोजाना जब ये ऑटो उनके मोहल्ले में पहुंचेंगे तो लोग कूड़े-कचरे को ऑटो में डाल दें। ऐसा करने से लोगों को अपने घर का कूड़ा-कचरा ठिकाने लगाना न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि गली-मोहल्लों में साफ-सफाई बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार भी डस्टबिन का इस्तेमाल करें। दुकान का कूड़ा-कचरा डस्टबिन में जमा कर ऑटो के पहुंचने पर उसमें डाल दें। उन्होंने कहा कि बीमारियों को दूर रखने के लिए कस्बे में साफ-सफाई व स्वच्छ वातावरण बेहद जरूरी है, जिसे बनाए रखने के लिए हर कोई जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने के साथ ही इस मुहिम में नगर परिषद का सहयोग दे। अपने घर के साथ-साथ गली व मुहल्ले में साफ-सफाई रखना सबकी जिम्मेदारी है। सभी जागरूक रहेंगे, तभी सफाई बनी रहेगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे