संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : बीस वर्ष में भी मांड से टिकरी तक पांच किलोमीटर सड़क न बनने नाराज मांड क्षेत्र के लोग बुधवार को सडक पर उतर आए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मार्ग का निर्माण नहीं किया गया तो वे जम्मू कश्मीर हाईवे को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप करने को विवश हो जाएंगे।
शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की ऊधमपुर इकाई के प्रधान संजीव बोवी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे गांव के पंच बलवान सिंह का कहना था कि मांड से टिकरी तक पांच किलोमीटर की सड़क न बन पाने के कारण गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे लोग इस समस्या को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके है। लेकिन उसके बावजूद बीस वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि मांड गांव में 150 के करीब घर है जिसमें तकरीबन 800 के करीब लोग रहते है। अगर इस सड़क का निर्माण हो जाए तो सभी गांव के लोगों को इसका फायदा मिल सकता है। उनका कहना था कि बारिश के दिनों में सड़क की दयनीय दशा के चलते कई बार मार्ग पर पानी व कीचड़ भर जाने के कारण लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं गांव से स्कूल पढ़ने के लिए जाने वाले बच्चों को बारिश के दिनों में स्कूल से छुट्टी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि गांव मांड से टिकरी जाने के लिए शार्टकट रास्ता होने के कारण ज्यादातर गांववासी व विद्यार्थी इसी रास्ते से आते जाते हैं। वहीं प्रदर्शन के दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि वे जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने का प्रयास करेंगे। वहीं गांववासियों ने एक्सईएन का गांव में आने पर आभार जताया। इस मौके पर पंच तारा चंद, बलदेव, बंसी लाल, रवींद्र, अश्विनी, प्रभाकर, डीसी शर्मा, रामेश्वर वर्मा, अजीत राज, सतपाल, पवन कुमार, महेश वर्मा, सहित अन्य गांववासी शामिल थे।
ऊधमपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे