Move to Jagran APP

रामबन में 436 मवेशी तस्करों से मुक्त कराए

जागरण संवाददाता ऊधमपुर रामबन जिला पुलिस ने मवेशी तस्करों पर करारा प्रहार करते हुए

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 12:50 AM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 12:50 AM (IST)
रामबन में 436 मवेशी तस्करों से मुक्त कराए
रामबन में 436 मवेशी तस्करों से मुक्त कराए

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर :

loksabha election banner

रामबन जिला पुलिस ने मवेशी तस्करों पर करारा प्रहार करते हुए रामबन जिला में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मवेशी तस्करी के कई प्रयास विफल करने में सफलता हासिल की। इन सभी मामलों में पुलिस ने कुल 436 मवेशी मुक्त करवाए। मवेशी तस्करी के आरोप में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी रामबन के मार्ग दर्शन में रामबन जिला के रामबन, बटोट और चंद्रकोट थानों की पुलिस ने एक साथ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए मवेशियों की इतनी बड़ी खेप तस्करों के चंगुल से आजाद कराने में सफलता अíजत की।

रामबन थानाक्षेत्र में एसएचओ विजय कोतवाल, बटोत में एसएचओ नजीर अहमद और चंद्रकोट में एसएचओ आबिद बुखारी के नेतृत्व तथा डीएसपी मुख्यालय रामबन असगर मलिक तथा एसओसपी संजय परिहार के निगरानी में रामबन, चंद्रकोट और नाशरी इलाकों में जम्मू श्रीनगर हाईवे पर नाके लगाए थे।

इस दौरान रामबन थाना क्षेत्र में शान पैलेस के पास पुलिस ने नौ ट्रकों (नंबर जेके02एपी5733, जेके02बीटी6359, जेके03एफ8036, जे03एफ4058, जेके03बी9315, जेके03सी4546, जेके03एफ803, जेके18ए0065 व जेके18ए2858 को तलाशी के लिए रोका। इन सभी वाहनों से कुल 145 मवेशी बरामद किए गए।

इसी प्रकार चंद्रकोट में में लगाए नाके में पुलिस ने 04 ट्रक (नंबर जेके03जी5992, जेके14बी3771, जेके192427, जेके0बीके0277) व टाटा मोबाइल नंबर जेके19-0920 को तलाशी के लिए रोका। तलाशी में इनमें से 120 मवेशी बरामद किए।

इसी तरह से बटोत थाना क्षेत्र में पुलिस ने 06 ट्रक (नंबर जेके02एपी7318,जेके03सी9009,जेके02एसी7987,जेके02एसी/8569,जेके02सी3887 X जेके14बी4277) को रोक कर तलाशी ली। इनमें से पुलिस ने 138 मवेशी बरामद किए। इसके अलावा बनिहाल थाना की रामसू चौकी प्रभारी जावेद अहमद ने रामसू इलाके में नाका लगाया था। जहां पर पुलिस ने ट्रक नंबर जेके18ए860 को तलाशी के लिए रोका। इसमें से 23 मवेशी बरामद किए। जबकि बनिहाल में एसएचओ बनिहाल एजाज वानी द्वारा लगाए गए नाके पर पुलिस ने टाटा मोबाईल नंबर जेके02सीबी7795 को रोक कर उसमें से 10 मवेशी बरामद किए।

पुलिस ने सभी मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। पुलिस ने सभी 20 ट्रकों और दो टाटा मोबाईल वाहनों को कब्जे में लिया। विभिन्न थानों में पुलिस ने ने मवेशी तस्करी के आरोप में 21 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर और जानकारियां निकलवाने में जुटी है। मवेशी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपितों के नाम:-

01) मंजूर अहमद पुत्र फतेह मोहम्मद नगरोटा जम्मू

02) मोहम्मद फरीद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी रियासी

03) रिकू कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी बड़ी ब्राह्मणा

04)सतपाल सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी सिबल कैंप आरआएस पुरा

05)रियासी अहमद पुत्र मुबारक इट्टू निवासी बनिहाल

06) फिरदौस अहमद पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी शेरपोरा निवासी अनंतनाग

07) मोहम्मद असलम गुज्जर पुत्र लियाकत अली निवासी जम्मू

08) मोहम्मद खुशहाल पुत्र चांदी निवासी रामबन

09) अब्दुल रशीद पुत्र राथर निवासी नगरोटा जम्मू

10) इम्तियाज अहमद पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी कुलगाम

11) मनेर अहमद पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी कुलगाम

12)रईस अहमद पुत्र वली मोहम्मद निवासी कुलगाम

13)आरिफ हुसैन पुत्र अब्दुल रशीद निवासी वाड़वन

14)शब्बीर अहमद पुत्र शाहबाज निवासी अनंतनाग

15)रईस अहमद पुत्र अस्सदुलाह निवासी काजीगुंड

16)आरिफ पुत्र मुख्तेयार निवासी टंगर, रामबन

17)ईरशाद अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी काजीगुंड

18)मोहम्मद हनीफ पुत्र नजीर अहमद निवासी क्रिमची ऊधमपुर

19)आसिफ रशीद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी चमलवास बनिहाल

20) बिलाल अहमद पुत्र असदुल्ला मील निवासी खानमीर श्रीनगर

21) साकिब अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी काजीगुंड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.