Move to Jagran APP

Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, पुंछ में गोलाबारी

Ceasefire Violation जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के किरानी और कस्बा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की। इधर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Wed, 22 Jul 2020 08:44 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jul 2020 10:14 PM (IST)
Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, पुंछ में गोलाबारी
Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, पुंछ में गोलाबारी

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। Ceasefire Violation: नियंत्रण रेखा पर तनाव बनाए रखने के लिए पाकिस्तान प्रतिदिन कोई न कोई हरकत कर रहा है। पुंछ जिले के शाहपुर किरनी सेक्टर के सामने पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की सुबह चॉपर उड़ाए तो शाम को भारी गोलाबारी की। भारतीय सुरक्षा बलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। शाहपुर किरनी सेक्टर के ठीक सामने सीमा के करीब पाक सेना के चॉपर उड़ते हुए देखे गए हैं। इससे भारतीय सेना के जवान अलर्ट हो गए और एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया। ये चॉपर किस मकसद से आए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

prime article banner

इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने शाम को शाहपुर किरनी और मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। इस गोलाबारी से भारतीय क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पाकिस्तानी सेना अग्रिम चौकियों को निशाना बना रही है। सूत्रों का कहना है कि पाक सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से गोलाबारी कर रही है। सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवान पाक सेना द्वारा गोलाबारी की आड़ में करवाए जा रहे घुसपैठ के प्रयास को सफल नहीं होने दे रहे हैं। जिस कारण से पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में मोर्टार दाग रही है। इधर, कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार की रात से बुधवार सुबह पांच बजे तक गोलाबारी की। पाकिस्तानी रेंजरों ने पप्पू चक पोस्ट से भारतीय क्षेत्र के चांदवा, कोठा पोस्ट के बीच मोर्टार तथा छोटे हथियारों से गोलाबारी की। मोर्टार के शेल खेतों में गिरे। बीएसएफ की 19 बटालियन ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

पाकिस्तान ने मंगलवार को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा तक संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इस गोलाबारी का मकसद आतंकियों की घुसपैठ कराना था। पाकिस्तानी सेना ने शाम को जम्मू जिले के अखनूर के केरी बट्टल सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। देर रात तक रुक-रुककर गोलाबारी जारी थी। दो दिन पहले भी पाकिस्तानी सेना ने इसी सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी।वहीं, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार सुबह तक गोलाबारी की। पाक रेंजरों ने पप्पू चक व जगवाल पोस्ट से भारतीय क्षेत्र के फकीरा, चक चंगा, छनटांडा गांवों में गोलीबारी की। रेंजरों ने मोर्टार के साथ-साथ मशीनगनों से भी गोलियां बरसाईं। इससे चक चंगा के मुकेश कुमार व रणवीर कुमार के घरों की खिड़कियों व दीवारों को नुकसान पहुंचा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.