Move to Jagran APP

देश भर में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे 25 आरोपितों के खिलाफ एनआइए कोर्ट में आरोप पत्र दायर

अपने आरोप पत्र मे बताया है कि कि आतंकी संगठनों ने आपस में गठजोड़ कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मदद से अपने कुछ कैडर तैयार किए या फिर किसी भी वारदात को अंजाम देन के बाद किसी ऐसे संगठन का नाम उछाला जाता जो जमीन पर कहीं नहीं होता।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Sat, 09 Apr 2022 12:50 PM (IST)Updated: Sat, 09 Apr 2022 12:50 PM (IST)
देश भर में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे 25 आरोपितों के खिलाफ एनआइए कोर्ट में आरोप पत्र दायर
आतंकी संगठन अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए इंटरनेट मीडिया का भी सहारा ले रहे थे।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, द रजिस्टेंस फ्रंट, पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट समेत विभिन्न आतंकी संगठनों द्वारा जम्मू कश्मीर समेत देश के विभिन्न शहरों व राज्यों में आतंकी हमलों की साजिश को अंजाम देने में जुटे 25 आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दिल्ली स्थित एनआइए विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। आरोपितों में एक महिला सोबिया उर्फ मरियम अल कश्मीरी के अलावा दिल्ली बम धमाकों की साजिश में शामिल रहा तारिक अहमद डार भी शामिल हैं। तारिक केा अदालत ने कुछ वर्ष पहले ही जेल से रिहा किया था।

loksabha election banner

एनआइए के प्रवक्ता ने बताया 16 आरोपित श्रीनगर के रहने वाले हैं जबकि छह उत्तरी कश्मीर के हें और तीन दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा, जैशए-मोहम्मद , हिजबुल मुजाहिदीन, अल बदर और टीआरएफ व पीएएफएफ जैसे संगठन जम्मू कश्मीर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रची थी। आतंकी संगठन अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए इंटरनेट मीडिया का भी सहारा ले रहे थे।

इस साजिश को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कैडर और सलीपर सेल भी सक्रिय करने में लगे थे। एनआइए ने अपने आरोप पत्र मे बताया है कि कि आतंकी संगठनों ने आपस में गठजोड़ कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मदद से अपने कुछ कैडर तैयार किए या फिर किसी भी वारदात को अंजाम देन के बाद किसी ऐसे संगठन का नाम उछाला जाता जो जमीन पर कहीं नहीं होता। इसके पीछे आतंकी संगठनों का मकसद सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के अलावा कश्मीर में जारी आतंकी सहिंसा को पूरी तरह स्थानीय साबित करना है।

इससे पाकिस्तान और उसके द्वारा समर्थित आतंकी संगठन अंतरराष्ट्रीय दबाव से बच जाते और यह साबित किया जाता कि जम्मू-कश्मीर में जो हो रहा है वह केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा तैयार किए गए संगठन कर रहे हैं। द रेसिस्टेंस फ्रंट , पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फ्रंट, , यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट , मुस्लिम जनबाज फोर्स, कश्मीर जांबाज फोर्स , कश्मीर टाइगर्स, कश्मीर फाइट, गजवात-उल-हिंद, कश्मीर गजनवी फोर्स जैसे संगठन इसी साजिश का नतीजा हैं।

एनआइए ने अपनी जांच में साबित किया है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसके समर्थित आतंकी संगठनों ने अपने कैडर और ओवरग्रांउड नेटवर्क के जिरए इटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों का भी इस्तेमाल कश्मीरी युवाओं में जिहादी मानसिकता पैदा करने, उनहें भारत के खिलाफ हिंसक विद्रोह करने के लिए तैयार करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैयार करने के लिए किया। इसी साजिश के तहत कश्मीर में हाइ्ब्रिड आतंकियों की एक फौज तैयार की जा रही थी। हाइब्रिड आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले करने, टार्गेट किलिंग को अंजाम देने, आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए इसतेमाल किया जा रहा है।

आरोपितों की सूची : 

बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम पुत्र सिकंदर पीर निवासी पंजगाम, कुपवाड़ा, इम्तियाज कुंडू उर्फ फैयाज पुत्र अब्दुल खालिक कुंडू निवासी क्राल्टेंग सोपोर, बिलाल अहमद मीर उर्फ बिलाल फाफू पुत्र गुलाम मोहम्मद मीर निवासी गुलबाम कालौरी परिंपोरा श्रीनगर, उवैस अहमद डार पुत्र अब्दुल खालिद डार निवासी गुलबुग काकपोरा पुलवामा, तारिक अहमद डार पुत्र गुलाम कादिर डार निवासी सोलिना बाला शेरगढ़ी श्रीनगर, तारिक अहमद बफंदा पुत्र गुलाम अहमद बफंडा निवासी निवासी गनी मेमोरियल स्टेडियम, राजौरी कदल, श्रीनगर, मोहम्मद हनीफ चिरालु पुत्र गुलाम रसूल चिरालु निवासी करण नगर श्रीनगर, हनान गुलजार डार पुत्र गुलजार अहमद निवासी फिरदौसाबाद बटमालू, मतीन अहमद बट पुत्र मंजूर अहमद बट निवासी पुडसु शोपियां, कामरान अशरफ रेशी पुत्र मोहम्मद अशरफ रेशी निवासी खिंबर रेशीपोरा हजरतबल श्रीनगर, रैयद बशीर पुत्रद बशीर अहमद बट निवासी तिब्बती कालौनी,ईदगाह श्रीनगर, मोहम्मद मनान डार पुत्र गुलजार अहमद डार निवासी फिदाैसाबाद बटमालू, जमीन आदिल बट निवासी मुनव्वराबाद इख्वान चौक श्रीनगर, हारिस निसार लांगू निवासी निसार अहमद लांगू निवासी गौसिया कालौनी खनयार श्रीनगर,रौऊफ अहमद बट पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन बट निवासी लोन मोहल्ला बीवोरा बीजबेहाड़ा, सोबिया अजीज मीर उर्फ मरियम अलम कश्मीरी पुत्री अब्दुल अजीज मीर निवासी परिंपोरा श्रीनगर, अमीर अहमद गोजरी पुत्र मोहम्मद रमजान गोजरी निवासी सुमरबुग न्यू कालौनी पंथाचौक श्रीनगर, सदात अमीन मलिक उर्फ सैयद अरहान पुत्र मोहम्मद अमीन मलिक निवासी तारजू सोपोर, इश्फाक अमीन वानी उर्फ रेहान अमीन वानी पुत्र मोहम्मद अमीन वानी निवासी बेमिना हमदानिया कालौनी श्रीनगर,राशिद मुजफ्फर गनई पुत्र मुजफ्फर गनई निवासी शलपोरा सोपोर, नशीर अहमद मीर पुत्र गुलाम नबी मीर निवासी माडल टाउन-बी, सोपोर, इरफ़ान तारिक अंतू पुत्र तारिक अहमद अंतू निवासी करालेंट सोपोर,सुहैल अहमद ठोकर पुत्र अब्दुल रशीद ठोकर निवासी हादिगामकुलगाम,आदिल अहमद वार पुत्र गुलाम मोहम्मद वार निवासी अंचार सौरा, श्रीनगर और आरिफ फारूक बट पुत्र फारूक अहमद बट निवासी सैयदाबाद, बेमिना, श्रीनगर,

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.