Move to Jagran APP

अलगाववादी हताश, अंसारी बोले, मेरी सुरक्षा वापस लें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : हुíरयत चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक व अन्य चार की सुरक्षा हटाने पर अ

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 02:23 AM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 02:23 AM (IST)
अलगाववादी हताश, अंसारी  बोले, मेरी सुरक्षा वापस लें
अलगाववादी हताश, अंसारी बोले, मेरी सुरक्षा वापस लें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : हुíरयत चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक व अन्य चार की सुरक्षा हटाने पर अलगाववादी हताश हो उठे हैं। पूर्व हुíरयत चेयरमैन मौलाना अब्बास अंसारी ने सरकारी सुरक्षा हटाने के लिए राज्य पुलिस को कहा है। मुझे यह सुरक्षा चक्र नहीं चाहिए इसे जल्द हटाया जाए। उन्होंने राज्य पुलिस को बाकायदगी से पत्र लिखा है। पुलिस ने इस पत्र के मिलने से इन्कार किया है। अंसारी कश्मीर में शिया समुदाय के प्रमुख मजहबी नेताओं में एक हैं। उनके अपने संगठन का नाम इत्तेहादुल मुसलमीन है। राज्य पुलिस ने अंसारी को छह पुलिसकर्मी सुरक्षा गार्द के लिए प्रदान किए हैं। इनमें दो अंगरक्षक हैं। एक बुलेट प्रूफ वाहन दिया है। अंसारी के निजी सचिव ने पुलिस के सुरक्षा ¨वग के एसएसपी को पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि जो पुलिस का सुरक्षा चक्र प्रदान किया है उसे तुरंत हटाया जाए। सुरक्षाकर्मियों को आवासीय सुविधा नहीं देंगे। अंसारी के पुत्र मसरुर अंसारी ने बताया कि मेरे वालिद के कहने पर उनके सचिव ने पत्र एसएसपी सिक्योरिटी को भेजा है। जहां तक मेरी जानकारी है कि पुलिस विभाग ने मेरे वालिद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए और ज्यादा आवासीय सुविधा का बंदोबस्त करने के लिए कहा है। हमारे पास ज्यादा जगह नहीं है। हमने पुलिस विभाग से कहा है कि एक तरफ आप लोग अन्य हुíरयत पसंद नेताओं की सुरक्षा को हटा रहे हो और दूसरी तरफ हमसे अपने लोगों के लिए ज्यादा जगह की मांग कर रहे हो। पूर्व हुíरयत चेयरमैन के सचिव ने बताया कि हमने लिखित तौर पर कहा है कि हमें सुरक्षा नहीं चाहिए। जितनी जल्दी हो इसे वापस लिया जाए। हमने कभी सुरक्षा नहीं मांगी थी और जब यह सुरक्षा व्यवस्थ प्रदान की थी तो पुलिस ने हमसे नहीं पूछा था। अगर यह पुलिसकर्मी हुर्रयित नेताओं के घरों से हटाए जाते हैं या तैनात रखे जाते हैं तो कई फर्क नहीं पड़ने वाला। किसी भी हुíरयत नेता ने कभी सरकार से सुरक्षा नहीं मांगी है। सरकार ने जबरन यह सुरक्षा दे रखी है। मेरे पास कोई पत्र नहीं आया :

loksabha election banner

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरक्षा मुनीर अहमद खान ने कहा कि मेरे पास उनका कोई पत्र नहीं पहुंचा है। संबधित एसएसपी ने भी इस बारे में अनभिज्ञता जताई है। जब हमारे पास उनका लिखित आग्रह पहुंचेगा,हम उनकी सुरक्षा हटा लेंगे। इन अलगाववादियों पर गिरी है गाज

राज्य सरकार ने रविवार को मीरवाइज मौलवी उमर फारूक, बिलाल गनी लोन, शब्बीर शाह, प्रो अब्दुल गनी बट, हाशिम कुरैशी व फजल हक कुरैशी की सुरक्षा व्यवस्था को हटाया है। शब्बीर शाह वर्ष 2017 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी डॉ. बिल्कीस ने कहा कि हमारे पास कौन सी पुलिस की सुरक्षा थी जो हटाई गई है। यह सिर्फ बदनाम करने का नया शगूफा है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.