Move to Jagran APP

आतंकियों को ठेंगा, एसपीओ बनने को 77 हजार युवाओं ने बढ़ाया कदम

श्रीनगर घाटी में 26594 युवक-युवतियों ने एसपीओ के लिए आवेदन किया है। इनमें से अनंतनाग में 409 पदों के लिए 2859 आवेदन प्राप्त हुए जबकि कुलगाम में 259 पदों के लिए 989 आवेदन किए गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 09:20 AM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 09:20 AM (IST)
आतंकियों को ठेंगा, एसपीओ बनने को 77 हजार युवाओं ने बढ़ाया कदम
आतंकियों को ठेंगा, एसपीओ बनने को 77 हजार युवाओं ने बढ़ाया कदम

राज्य ब्यूरो, जम्मू: आतंकियों की धमकियों और अलगाववादियों के बहिष्कार के फरमान के बावजूद केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में पुलिस एसपीओ के 5199 पदों के लिए 77641 युवाओं ने आवेदन किया है। इसमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। वादी में पुलिस एसपीओ बनने के अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य जांच और शारीरिक दमखम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी ह। उनके चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

loksabha election banner

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में 26594 युवक-युवतियों ने एसपीओ के लिए आवेदन किया है। इनमें से अनंतनाग में 409 पदों के लिए 2859 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि कुलगाम में 259 पदों के लिए 989 आवेदन किए गए। आतंकियों की नर्सरी कहलाने वाले जिला पुलवामा, शोपियां और अवंतीपोरा में एसपीओ के लिए 575 पदों पर भर्ती होने के लिए 1469 लोगों ने आवेदन किया। सेंट्रल कश्मीर रेंज में जिला श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल में 813 पदों के लिए 6013 युवक युवतियों ने आवेदन किया।

उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा में 187 पदों के लिए सबसे ज्यादा 5118 युवकों ने आवेदन किया है जबकि बारामुला, सोपोर, हंदवाड़ा और बांडीपोरा में 686 पदों के लिए 10146 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू संभाग में 51047 युवकों ने आवेदन किया है। जिला जम्मू में 224 पदों के लिए 9752 और सांबा में 84 पदों के लिए 4406 युवकों ने आवेदन किया है। डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में 298 पदों के लिए 1106 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उधमपुर-रियासी रेंज में 143 पदों के लिए 9573 लड़के लड़कियों ने एसपीओ भर्ती के लिए आवेदन किया है। राजौरी पुंछ में 324 पदों के लिए करीब 15 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए जिला स्तर पर भर्ती बोर्ड बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.