राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस की रोकथाम की मुहिम के बीच नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने अपने लांचिग पैडों पर 300 आतंकवादियों को घुसपैठ के लिए बिठाया है। इसके चलते भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपने सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया है। सेना की पंद्रह कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। सेना को मिली खुफिया सूचनाओं के आधार पर हिजबुल मुजाहिदीन व लश्कर-ए-तोएबा के करीब 300 आतंकी नियंत्रण रेखा के पास बैठे हैं। इन सूचनाओं की इंटेलीलेंस से भी पुष्टि हुई है।
आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान ने 16 लांचिग पैड सक्रिय कर रखे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ घुसपैठ की कोशिशों को सहयोग दे रही है। ऐसे में जम्मू संभाग के नौशहरा व छंब इलाकों के पार भी आतंकवादियों के ऐसे लांचिग पैड इस समय सक्रिय हैं। भारतीय सेना ने घुसपैठ को नाकाम करने के लिए काउंटर इनफिल्ट्रेशन ग्रिड को और मजबूत बनाया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार एलओसी पर लीपा घाटी में भारी संख्या में आतंकी देखे गए हैं। लीपा घाटी, एथमुकाम व डुडनियाल से आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इन पांचों आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इस दौरान पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।
श्रीनगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!