संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : क्षेत्र की भजवाल पंचायत के गांव भनपुरी में चरनोट के टैंक से की जाने वाली पानी की सप्लाई पिछले छह माह से गांव में नहीं होने पर ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग के खिलाफ गहरा रोष प्रकट करते हुए चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर गांव में पानी की सप्लाई को बहाल नहीं की गई तो लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।
उक्त गांव निवासी महेंद्र कुमार, नरेश कुमार, मुकेश शर्मा, योगराज, पंकज शर्मा, सचिन कुमार आदि काफी संख्या में ग्रामीणों का कहना था कि जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा लाइनों का निरीक्षण नहीं करने से लोगों द्वारा अवैध रूप से कई लाइनों पर कनेक्शन लगा दिए गए हैं, जिससे लाइनें अब प्रभावित हो रही हैं और भनपुरी गांव में चरनोट से आने वाला पानी पिछले छह माह से नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं स्थानीय कर्मचारियों को कई बार इस संबंध में अवगत भी करवाया गया है, लेकिन कर्मचारी एवं अधिकारी कोई गौर नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों में विभाग के खिलाफ खासा रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि इस लाइन पर जितने भी नल लगे हुए हैं, उनमें पानी की सप्लाई छह माह से नहीं हुई है। पाइपलाइन ब्लॉक पड़ी हुई है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इस संबंध में जलशक्ति विभाग के जेई नरेश पड़ता का कहना था कि जल्द ही पानी की समस्या को हल करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई शिकायत पहले नहीं आई है, लेकिन वास्तव में पिछले छह माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है तो इस समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO