संवाद सहयोगी, नौशहरा : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिससे कोई भी अप्रिय घटना गठित न हो सके। वहीं, एएसपी नौशहरा ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन की ओर से नौशहरा, सुंदरबनी, कालाकोट व धर्मसाल थाना क्षेत्र में हर आने जाने वाले वाहन को चैकिंग के बाद ही शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है गांवों में वीडीसी को पुलिसकर्मी के साथ गश्त में लगाया गया है। रात्रि नाकों को बढ़ा दिया गया है। वहीं सेना के साथ पुलिस भी गश्त कर रही है।
इस संबंध में बात करने कर एएसपी नौशहरा मास्टर पोपसी ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किए गए हैं। लोगों से अपील है कि उन्हें कोई भी अनजान शक्स या अनजान चीज मिलती है और जिसमें उन्हें संदेह है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। लोगों की समय पर आई सूचना से इंसानी जाने बच भी सकती हैं।
रजौरी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे