जागरण संवाददाता, राजौरी : केरोसिन की समस्या से परेशान कंडी बुद्धल क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन व खाद्य आपूर्ति एवं जन वितरण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र में बनी केरोसिन की समस्या को दूर किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन कर रहे मुहम्मद अकरम, राज सिंह, बलदेव राज आदि ने कहा कि पिछले कई माह से हम लोगों को राशन नहीं मिला है, जिससे क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि डिपो पर जो केरोसिन दिया जा रहा है, वह काफी कम मात्रा में दिया जा रहा है जो लोगों को नहीं मिल रहा है। कुछ ही लोगों को वितरित करने के बाद डीलर कहता है कि कोटा खत्म हो गया, जबकि सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए केरोसिन आता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ खाद्य आपूर्ति एवं जन वितरण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही क्षेत्र में केरोसिन की समस्या को दूर नहीं किया गया तो हम लोग सड़कों पर उतरेंगे।
इस संबंध में बात करने पर एडी खाद्य आपूर्ति विभाग मुख्तेयार अहमद ने कहा कि केरोसिन की कोई किल्लत नहीं है। अगर लोगों को केरोसिन नहीं मिल रहा है तो इसकी जांच की जाएगी और संबंधित डीलरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO