सोमवार को भी जारी रही हल्की बारिश, बढ़ी परेशानी
जागरण संवाददाता राजौरी राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में अधिकतर क्षेत्रों में बर्फ की सफेद च

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में अधिकतर क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। वहीं, सोमवार को हल्की बारिश भी दोपहर तक जारी रही। दोपहर बाद हल्की धूप खिली, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली। वहीं, जम्मू-पुंछ हाईवे पर जड़ा वाली गली के पास एसआरटीसी की बस बर्फ में फंस गई। मौके पर मौजूद सेना के जवानों व अन्य लोगों ने मिलकर बस को बर्फ से निकाला। उसके बाद बस जम्मू के लिए रवाना हो गई।
वहीं, हर क्षेत्र में बर्फ जमी होने के कारण ठंड का प्रकोप काफी तेज है। लोग ठंड से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। राजौरी व पुंछ दोनों जिलों के अभी भी कई इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप चल रही है। बिजली की सप्लाई को बहाल करने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक बिजली की सप्लाई सुचारु नहीं हो पाई है। थन्ना मंडी से डेरा की गली, राजौरी से बुद्धल, पुंछ मंडी से साब्जियां, लोरन, मंजाकोट से गंभीर मुगलां मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई है। वाहनों की आवाजाही को बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी वाहनों की आवाजाही को बहाल होने में दो से तीन दिनों का समय लग सकता है।
डीएसपी ट्रैफिक आफताब अहमद शाह का कहना है कि जिन मार्गो पर बर्फबारी हुई है, उन मार्गो पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी मार्गो पर वाहनों की आवाजाही बहाल हो जाएगी।
Edited By Jagran