संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में हर बुधवार को शुरू किए गए ब्लॉक दिवस कार्यक्रम के तहत बुधवार को उपजिला सुंदरबनी के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी तो समय पर पहुंच गए, लेकिन फरियादी नहीं आए। ऐसे में राज्य प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस ब्लॉक दिवस कार्यक्रम का सुंदरबनी में जमीनी सतह पर कोई अधिक लाभ लोगों को नहीं पहुंच रहा।
प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी समस्याएं सुनाने के लिए करीब 20 लोग ही पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचे बलशामा के सरपंच कृष्ण लाल ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी प्रशासन द्वारा पंचायतों का दौरा किया जाता है तो पंचायती नुमाइंदों को नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने पंचायत के कई मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखते हुए कहा कि बलशामा पंचायत में विकास के कई कार्य रुके हुए हैं, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत में बिना कोई नोटिस दिए ही गरीब परिवार का मकान तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि पंचायती नुमाइंदों के साथ प्रशासन को मिलकर काम करना चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा एक सड़क का टेंडर किया गया था, लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपजिला विकास आयुक्त सुंदरबनी विनोद कुमार बेनहल ने सरपंच कृष्ण लाल सूदन को आश्वासन देते हुए कहा आज के बाद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पंचायती नुमाइंदों को नजरअंदाज नहीं करेगा। जो प्रशासनिक अधिकारी ऐसा करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, ब्लॉक दिवस पर बीडीसी चेयरमैन अरुण शर्मा ने कहा कि किसी भी पंचायती नुमाइंदों को प्रशासन या किसी अधिकारी द्वारा नजरअंदाज किया जाएगा तो उसके खिलाफ जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस मोर्चा खोल देगी।
अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में आएं
संवाद सहयोगी, नौशहरा : कस्बे में बुधवार को सरकारी ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला आयुक्त नौशहरा सुखदेव सिंह संब्याल ने की।
इस मौके पर आए लोगों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला आयुक्त नौशहरा सुखदेव सिंह संब्याल ने कहा कि आज पूरे जम्मू कश्मीर में ब्लॉक दिवस मनाया जा रहा है। यहां हम लोग लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित विभाग से हल करवाते हैं, इसलिए इस कार्याक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आना चाहिए। लोगों द्वारा कहा गया कि जो स्थायी कर्मी जलशक्ति विभाग के हैं, उनके द्वारा हमारे घरों में पीने के पानी की सप्लाई दी जानी चाहिए। 34 दिन से अस्थायी कर्मी काम नहीं कर रहे हैं। वहीं, लोगों द्वारा स्वास्थ्य, बिजली एवं सड़कों की हालत के बारे में अधिकारियों को बताया गया, जहां दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे