डीसी ने विकास परियोजनाओं की प्रगति जांची
जागरण संवाददाता राजौरी डीसी विकास कुंडल ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से निष्पादित क

जागरण संवाददाता, राजौरी : डीसी विकास कुंडल ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से निष्पादित की जा रही नगर परिषद राजौरी की चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों, नगर परिषद अध्यक्ष और सदस्यों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान चल रही परियोजनाओं जैसे मल्टी-स्टोरी पार्किंग के निर्माण पर प्रगति, शापिग कांप्लेक्स, सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण, ओपन जिम व पार्क और विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कई अन्य परियोजनाओं के बारे में गहन चर्चा हुई।
पीडब्ल्यूडी के एसई ने बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत शुरू की गई परियोजनाओं पर कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक में इन परियोजनाओं की प्रगति में आ रही बाधाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि बहुस्तरीय पार्किंग परियोजना की अनुमानित लागत 16 करोड़ रुपये है और डिजाइन और निर्माण के लिए 4.99 करोड़ रुपये की निविदा जारी की गई है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यह भी बताया कि शापिग कांप्लेक्स निविदा चरण में है, जबकि क्रासवे और पार्क व ओपन जिम का सौंदर्यीकरण निष्पादन के विभिन्न चरणों में है और इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को फील्ड कर्मियों को तैयार करने को कहा, ताकि स्वीकृत परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जा सके। कार्यपालक अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया गया कि वह नगर परिषद की सभी परियोजनाओं का समयबद्ध तरीके से पालन कर उन्हें पूरा करें। वार्ड पार्षदों ने अनियमित जलापूर्ति, लो वोल्टेज की समस्या, खराब हो चुके जलापूर्ति पाइपों को बदलने और विभागों के असहयोग जैसे कई मुद्दों को भी उठाया। डीसी ने संबंधित विभागों को शहरी स्थानीय निकायों को पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया और एसई पीडब्ल्यूडी को शहरी परियोजनाओं की निगरानी के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित करने का निर्देश दिया। डीसी ने कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन के तहत प्रगति का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग और सदस्यों को निकट समन्वय में काम करने की सलाह दी, ताकि डीपीआर जल्द से जल्द तैयार किया जा सके। बैठक में एडीसी राजौरी सचिन देव सिंह, सीपीओ मुहम्मद खुर्शीद, एसई पीडब्ल्यूडी, एसई जलशक्ति जेपी सिंह, एसई पीडीडी संदीप सेठ, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी मकबूल हुसैन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बिजली विभाग नरोत्तम कुमार, मुहम्मद आरिफ अध्यक्ष एमसी राजौरी, राजेश गुप्ता, पुष्पिदर गुप्ता, इफ्तिकार डार, मुश्ताक अहमद, जावेद अहमद, राबिया कुरैशी, समीना जावेद ने भाग लिया।
Edited By Jagran