संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : ब्लॉक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीमांत क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के मुददे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार सीमा क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सीमांत क्षेत्रों के नागरिकों की सुरक्षा को यकिनी बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को हर क्षेत्र में विफल बताया।
कांग्रेस की युवा इकाई के महासचिव संजय कुमार शर्मा ने कहा कि सीमा पर पाकिस्तान द्वारा की जा रही भारी गोलाबारी में मची हुई अफरा-तफरी में नागरिकों की जान चली गई और कई जवान शहीद हो गए हैं। यह सरकार की विफलता को दर्शाता है। केंद्र के नेताओं को अब बयानबाजी से बाज आकर राज्य के हालात पर चर्चा करनी चाहिए।
उन्होंने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों ने कई मित्र देशों को आमने सामने खड़ा कर दिया है। उन्होंने गोलीबारी से प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि वर्ष में कई बार इन लोगों के आशियाने उजड़ जाते हैं, लेकिन केंद्र में बहुमत की सरकार और राज्य में भी पीडीपी और भाजापा की गठबंधन सरकार इन लोगों को मरहम लगा कर विश्वास नहीं जीत सकी ह। जिससे यह दर्शाता है कि यह सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सीमा पर बने तनाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार को नीतिगत तौर पर कड़े कदम उठाने चाहिए। कूटनीति का पालन करना चाहिए। जिससे सीमा पर बेगुनाह और निर्दोष लोगों को अपनी जान महान गंवानी पड़े। इस अवसर पर ¨पका पराशर, सौरभ कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रजौरी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे