जागरण संवाददाता, पुंछ :
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह पुंछ जिले के शाहपुर किरनी, कृष्णा घाटी व बालाकोट सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए भारी गोलाबारी की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम बना दिया।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब सात बजे पाक सेना ने एकाएक पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने पहले सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और उसके बाद रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागना शुरू कर दिए। गोलाबारी की आड़ में पाक सेना भारतीय क्षेत्र में आतंकियों के दल को घुसपैठ करवाने का प्रयास कर रही थी, जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया। इसके साथ ही पाक सेना को गोलाबारी का करारा जवाब भी दिया। इस गोलाबारी में किसी नुकसान की सूचना नहीं है। गोलाबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
इससे पहले पाकिस्तान ने सोमवार रात भी पुंछ के मेंढर के कृष्णा घाटी व बालाकोट सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। भारत ने भी इसका कड़ा जवाब दिया। सूत्रों के अनुसार, पीरपंजाल की पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी से पाक सेना वहां से घुसपैठ करवाने में विफल हो रहा है। इसलिए गोलाबारी कर पुंछ की तरफ से आतंकियों को भेजने की कोशिश हो रही है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।