जागरण संवाददाता, पुंछ : राजौरी के कोटरंका क्षेत्र के युवाओं ने फोरजी सेवा बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द फोरजी सेवा को बहाल किया जाए, ताकि युवाओं को जो दिक्कत पेश आ रही है वह दूर हो सके।
प्रदर्शन कर रहे बशारत हुसैन, राज कुमार आदि ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से फोर जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद चल रही है, जिससे युवाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग पिछले काफी समय से फोर जी सेवा को बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हम लोगों को फोर जी के दाम पर टू जी सेवा दी जा रही है, जिससे कोई भी काम नहीं हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है, लेकिन टू जी के ऊपर बच्चे अपनी पढ़ाई भी सही ढंग से नहीं कर पा रहे है। इससे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र में फोर जी इंटरनेट सेवा को बहाल किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में मजबूरन युवाओं को एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग कई बार पहले भी फोर जी सेवा को बहाल करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद हम लोगों की इस मांग को पूरा करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। अब युवाओं में रोष दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द फोर जी सेवा को बहाल करने का आदेश जारी करे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO