काली माता मंदिर के स्थापना दिवस पर भंडारा
संवाद सहयोगी पुंछ ठंडा पानी में स्थित काली माता मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को भंडारे

संवाद सहयोगी, पुंछ : ठंडा पानी में स्थित काली माता मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में पिछले तीन दिन से हवन और महामाई का गुणगान किया जा रहा था। शनिवार कोक पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर कमेटी सदस्य सतीश शर्मा ने कहा कि मंदिर में कुछ दिनों से लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व पर महामाई का गुणगान और हवन किया जा रहा था। भंडारे में जिला विकास परिषद सुंदरबनी के सदस्य राजेंद्र शर्मा, मंडल प्रधान राकेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर में माथा टेक माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं, भारख क्षेत्र के साथ लगते चंडी मोड़ पर स्थित हजरत बाजी मियां मोहम्मद इस्माइल की दरगाह पर मेला 17 से 24 जनवरी तक चलेगा। सोमवार से मेले की शुरुआत होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मेले के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर भी दरगाह कमेटी के सदस्य पूरी तरह से सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं। दरगाह पर मेले को लेकर दरगाह के सेवक बाजी मियां दाऊद और बाजी मियां शौकत ने बताया कि हजरत बाजी मियां मोहम्मद इस्माइल की दरगाह पर लगने वाले आठ दिवसीय मेले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस बार भी 17 से 24 जनवरी तक चंडी मोड़ पर स्थित हजरत बाजी मियां मोहम्मद इस्माइल की दरगाह पर मेले का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु दरगाह पर पहुंचकर माथा टेक देश और परिवार की सलामती की दुआ मांगेंगे।
Edited By Jagran