संवाद सहयोगी, बसोहली: बकरीद की पूर्व संध्या पर नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, टीएसओ प्रदीप सिंह, राजस्व विभाग के गुलाम हैदर एवं पुलिस की टीम ने मार्केट का औचक निरीक्षण किया।
प्रशासन द्वारा गठित टीम ने बस स्टैंड का दौरा किया। हालांकि, इस दौरान सभी दुकानदार मास्क पहने हुए थे। शारीरिक दूरी को लेकर अपनी ओर से ग्राहकों को दूर-दूर खड़ा किया गया था। दौरे के दौरान एक सैलून का भी जायजा लिया गया, इस दौरान निर्देश दिए गए कि जब भी ग्राहक आये उस के हाथों को सैनिटाइज किया जाये। इसके बाद सारे औजारों को सैनिटाइज करने के बाद ही उसके बालों को हाथ लगायें। सब्जी फल विक्रेताओं को हिदायत दी गई की वह पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। वातावरण के अनुकूल लिफाफे का प्रयोग करें।
उधर, एडीसी बसोहली तिलक राज थापा ने अपने कार्यालय में बकरीद को लेकर बैठक की, जिसमें तहसीलदार अमन आनंद, टीएसओ प्रदीप सिंह, एसडीपीओ पारुल भारद्वाज, एईई बिजली सुनील पंडोह एवं एईई जल शक्ति हरीश शर्मा विभाग उपस्थित रहे। एसडीपीओ को निर्देश दिए कि बकरीद पर्व पर लोग मास्क पहन कर आयें, शारीरिक दूरी का पालन करें, इसे लेकर पुलिस बल को तैनात करें। टीएसओ प्रदीप सिंह को निर्देश दिये की राशन सप्लाई में बाधा ना आये। मार्केट का निरीक्षण हो, बकरीद के दिन बिजली की सप्लाई सुचारु रखने के लिये कर्मियों को निर्देश दिये जायें। पानी की सप्लाई ठीक रहे।
कठुआ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO