फुल ड्रेस रिहर्सल में विद्यार्थियों में दिखा देशभक्ति का जोश
जागरण संवाददाता कठुआ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम

जागरण संवाददाता, कठुआ : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में देशभक्ति का जोश दिखा। मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त राहुल यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पुलिस बैंड के अलावा पुलिस, सीआरपीएफ, वन सुरक्षा बल, एनसीसी कैडेट्स की प्लाटून की 11 टुकड़ियों के प्रभावशाली मार्च पास्ट की सलामी ली। विद्यार्थियों ने देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। जिला उपायुक्त राहुल यादव ने फुल ड्रेस रिहर्सल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में इसी तरह से देशभक्ति की भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों, स्कूली बच्चों और लोगों से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय समारोह को उत्साहपूर्वक मनाने का आह्वान किया। डीसी ने जिले के विभिन्न विभागों की उपलब्धियां बताने के अलावा मौजूदा समय में चल रही परियोजनाओं और विभिन्न कार्यक्रमों को शामिल करते हुए जिला विकास प्रोफाइल को भी रखा। कोविड -19 के खतरे के खिलाफ सतर्क रहने के महत्व को रेखांकित करते हुए डीसी ने नागरिकों से कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने छात्रों से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि सरकार ने 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए विशेष टीकाकरण अभियान भी शुरू किया है। फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने के लिए एसएसपी रमेश चंद्र कोतवाल, एडीसी अतुल गुप्ता, जल शक्ति, पीडब्ल्यूडी, बिजली, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यकारी अभियंता और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Edited By Jagran