संवाद सहयोगी, हीरानगर : हीरानगर में आयोजित अंतर जिला प्रदेश स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अनंतनाग की टीम ने बारामुला को तीन विकेट से हराकर जीत हासिल की। फाइनल में अनंतनाग तथा बारामुला के बीच मुकाबला हुआ। बारामुला ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 123 रन बनाए। उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अनंतनाग की टीम ने 19 ओवर में सात विकेट गंवा कर 125 रन बना लिए और तीन विकेट से फाइनल में जीत हासिल की। अनंतनाग के मोहम्मद अंजाम ने 38 बाल खेल कर 44 रन बनाए जिसमें उसके चार छक्के और दो चौके थे। बारामुला के हाशिम ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले सेमीफाइनल में अनंतनाग ने गादरबल और बारामुला ने बड़गाम को हराकर कर फाइनल में जगह बनाई थी। विजेता टीम को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र
प्रतियोगिता के फाइनल समारोह में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के जिला अधिकारी सुनील कुमार ने फाइनल की विजेता टीम को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। रनर टीम के खिलाड़ियों में स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में केंद्र शासित प्रदेश के 18 जिलों के 295 खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस मौके पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए जिला अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी इसी तरह खेल गतिविधियों में भाग लेते रहें। इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे भी खेलने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
कठुआ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!