Move to Jagran APP

जम्मू-पठानकोट सेक्शन पर मरम्मत कार्य से कई ट्रेनें रद

?? ??????????? ?? ??? ?????-????????? ???? ??? ???? ?????? ???????? ?????? 18102 ????? ??? ???? ???? ????????? ?? ????? ??? ????? ?????? ?? ????? 220 ?? ???? 1645 ?????? ???????? ?????? 16032 ???? ???? ?????? ???? ???? ?????? ??????? ?????? ????????? ???????? ?? ????? ?? ??? 2155 ??? ?? ???? 2355 ?? ????? ???? ?????? ----- 18---11----19---

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 02:27 AM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 06:24 AM (IST)
जम्मू-पठानकोट सेक्शन पर मरम्मत कार्य से कई ट्रेनें रद
जम्मू-पठानकोट सेक्शन पर मरम्मत कार्य से कई ट्रेनें रद

जागरण संवाददाता, जम्मू : पठानकोट छावनी-जम्मू तवी रेल सेक्शन में निर्माण एवं मरम्मत कार्य के चलते करीब एक सप्ताह तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंगलवार को कई ट्रेनें पूर्ण रूप से, कुछ आंशिक रूप से रद रहेंगी। कई ट्रेनों को तय समय से देरी से रवाना किया जाएगा।

loksabha election banner

सोमवार को विभिन्न रेलवे स्टेशनों से जम्मू आने वाली कई ट्रेनें नहीं चली। जम्मू के लिए रद होने वाली ट्रेनों में 12587 गोरखपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 12919 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस, 09021 बांद्रा टर्मिनल-जम्मू तवी विशेष, 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस रद रही। कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद भी किया गया। इनमें 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस जम्मू के बजाय पठानकोट छावनी तक आएगी। 19225 बठिडा-जम्मू तवी भी पठानकोट रेलवे स्टेशन तक आएगी। 12237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी पठानकोट छावनी तक आएगी। 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस को भी पठानकोट तक चलाया जा रहा है। मंगलवार को जम्मू से रद रहने वाली ट्रेनों में 15098 जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस, डीएमयू संख्या 74909 पठानकोट से उधमपुर के बीच डीएमयू रद रहेगी। 04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल को भी रद किया गया है।

कई ट्रेनों को मंगलवार को जम्मू के बजाय पठानकोट रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। इनमें 12472 श्री माता वैष्णो देवी-कटड़ा बांद्रा टर्मिनस स्वराज पठानकोट से लौट जाएगी। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद कटड़ा के बजाय पठानकोट से चलेगी। 19226 जम्मू तवी-बठिडा पठानकोट रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी। 12238 जम्मू तवी-वाराणसी एक्सप्रेस को जम्मू के बजाय पठानकोट छावनी से ही अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। डीएमयू संख्या 74906 ऊधमपुर-पठानकोट को जम्मू तवी से वापस उधमपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। कुछ ट्रेनों का समय बदला

रेल सेक्शन प्रभावित होने के चलते मंगलवार को कई रेलगाड़ियों के समय में बदलाव भी किया जा रहा है। इनमें 14034 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस को जम्मू तवी से छन्न-रोडिया रेलवे स्टेशन के बीच 75 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। कई ट्रेनों का समय बदला गया है। इनमें 18102 जम्मू तवी-टाटा मूरी एक्सप्रेस जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:20 के बजाय 16:45 बजे रवाना होगी। 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस को कटड़ा से रात 21:55 बजे के बजाय 23:55 बजे रवाना किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.