जम्मू : पर्यटन विभाग के निदेशक आरके कटोच ने सनासर-संखपाल के लिए तीन दिवसीय ट्रैकिग कैंप को हरी झंडी दिखाकर वीरवार को जम्मू से रवाना किया। कटोच ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य युवाओं को साहसिक पर्यटन से रूबरू करवाना तथा ट्रैकिग रूट को बढ़ावा देना है। इस कैंप में तीस ट्रैकर भाग ले रहे हैं। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक प्रचार पंकज आनंद, असिस्टेंट डायरेक्टर एनएचडब्ल्यू बटोत अनिल कुमार चंदेल, डॉ. उमेश शान भी उनके साथ रहेंगे। इस मौके पर पत्नीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ सचिन देव सिंह, पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक नीलम खजूरिया, मुजीब टाक, नेहा महाजन आदि मौजूद थे। कठुआ का दल भी ट्रैकिंग पर रवाना
जागरण संवाददाता, कठुआ: जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा अंडर-17 ब्वॉयज एवं गर्ल्स के एक दल को पांच दिवसीय ट्रैकिग टूर के लिए रवाना किया गया। इस दल को डीसी ओ पी भगत ने जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के मुख्य अधिकारी सुनील कुमार की उपस्थिति में वीरवार को कठुआ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल में 120 लड़के एवं लड़कियां विभिन्न स्कूलों की शामिल हैं, जिसमें 60 लड़कें एवं 60 लड़कियां हैं। पांच दिवसीय इस ट्रैकिग टूर में शामिल दल के सदस्यों में एक विशेष उत्साह देखा गया।
पहले दिन जिले के बिलावर पहुंचे स्थित सुकराला में पहला पड़ाव था। जहां से वे मशेडी की पहाड़ों पर ट्रेकिग करेंगे। खेल अभियान का हिस्सा ट्रेकिग भी खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद बनाने का एक प्रयास है। डीसी ने टूर पर जाने वाले दल को शुभकामनाएं दी और इसमें पूरे अनुशासन, सावधानी एवं उत्साह से अपना मिशन पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। ये टूर आगामी 9 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर ट्रैकिग के बाद शुरूआत स्थल सुकराला में ही इसका समापन होगा। उन्होंने कोविड- 19 महामारी के चलते तमाम विद्यार्थियों को जरूरी एहतियात बरतने को कहा। जिसमें मास्क पहनने सहित शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखने को कहा गया है। डीसी ने ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को एक्सपोजर मिलता है, इसे समय समय पर विभाग को करवाते रहना चाहिए। टूर के साथ शिक्षकों का दल भी भेजा गया है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे