Move to Jagran APP

Jammu: 35 लाख की एसयूवी 12 लाख में बेचने के चक्कर में पकड़े गए चोर

आरोपित जम्मू के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों से संपर्क कर उन्हें बहुत कम कीमत पर लग्जरी गाड़ियों को बेचते थे।

By Rahul SharmaEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 11:19 AM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 11:19 AM (IST)
Jammu: 35 लाख की एसयूवी 12 लाख में बेचने के चक्कर में पकड़े गए चोर
Jammu: 35 लाख की एसयूवी 12 लाख में बेचने के चक्कर में पकड़े गए चोर

जम्मू, जागरण संवाददाता। लग्जरी गाड़ी एसयूवी को तय मूल्य से तीन गुना कम कीमत में बेचते अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य अखनूर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जब उनसे पूछताछ हुई तो चौंकाने से वाले तथ्य सामने आए। आरोपितों ने खुलासा किया कि दिल्ली एनसीआर और चंडीगढ़ से महंगी गाड़ियों को चुरा कर वे उनकी इंजन और चेसिज नंबर को बदल कर बेच देते थे। आरोपितों से चोरी की तेरह लग्जरी कारों के अलावा एक इनोवा गाड़ी का इंजन और एक मोटर साइकिल को बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपितों में ताज-उ-दीन बिहार का रहने वाला है जो इन दिनों सतवारी के रानी तालाब में रहता था। उसके अलावा रोशन लाल निवासी अखनूर के रूप में हुई। रोशन लाल अखनूर में वर्कशाप चलाता है, वहीं पर चोरी की गाड़ियों से छेड़छाड़ की जाती है। इस बात की जानकारी एसएसपी जम्मू तेजेंद्र सिंह ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

loksabha election banner

एसएसपी जम्मू तेजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित जम्मू के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों से संपर्क कर उन्हें बहुत कम कीमत पर लग्जरी गाड़ियों को बेचते थे। आरोपितों ने अखनूर में रहने वाले व्यापारी को 35 लाख रुपये की एसयूवी गाड़ी को 12 लाख में बेचने की पेशकश की। व्यापारी को आरोपितों की बातों पर संदेह हुआ और उसने पुलिस को इस बाबत सूचित किया। इस सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की तो अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। आरोपितों से बरामद गाड़ियों का मूल्य 2.14 करोड़ रुपये है।

मिस्त्री से बन गया अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य

बिहार का रहने वाला ताज-उ-दीन कई वर्षों से अपने परिवार के साथ जम्मू में रह रहा है। पुलिस के अनुसार ताज-उ-दीन का जन्म भी जम्मू में हुआ है। उसके पिता दिहाड़ी लगाते थे। ताज-उ-दीन ने बचपन में ही वर्कशाप में काम करना शुरू कर दिया था। कुछ वर्ष पूर्व वह दिल्ली गया, जहां उसकी पहचान वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से हुई। उन्होंने ताज-उ-दीन को जम्मू में लग्जरी गाडिय़ों को बेच कर मोटी धनराशि कमाने का लालच दिया। ताज-उ-दीन ने जम्मू पहुंच कर अखनूर में वर्कशाप चलाने वाले रोशन लाल से संपर्क किया। दिल्ली और चंडीगढ़ से वाहनों को जम्मू में लेकर उनकी चेसिज से छेड़छाड़ कर बेचने का काम करने लगे। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपितों ने बरामद गाडिय़ों के अलावा कुछ और गाड़ियों को जम्मू में बेचता तो नहीं है।

चेसिस को क्लोन कर तैयार करते थे एक ही नंबर की दो गाड़ियां

वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी की गाड़ी की चेसिज में लगे इंजन और चैसेज नंबर की प्लेट को कटर की मदद से काट लेते थे। लोगों की एक शीट को आग में गर्म कर इंजन और चेसिज नंबर की प्लेट को साथ जोड़ कर हूबहू प्लेट तैयार कर लेते थे। एक ही नंबर की दो गाड़ियां तैयार करने के बाद एक गाड़ी को देश के एक हिस्से में बेच देते थे जबकि दूसरी कार को जम्मू में बेच देते थे।

आतंकियों के हत्थे चढ़ जातीं गाड़ियां तो हो सकता था बड़ा हादसा

पुलवामा और रामबन में सुरक्षा बलों के काफिले में वाहन टकरा कर आत्मघाती हमला करने की वारदातें हो चुकी है। आतंकी इस प्रकार की कई ओर वारदातों को अंजाम देने की फिराक में है। यदि चोरी की गाड़ियां आतंकियों के हत्थे चढ़ जाती तो वे बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे।

पुरानी गाड़ियों में लगाते थे नई गाड़ियों का इंजन

अखनूर पुलिस के हत्थे चढ़े चोर गिरोह के सदस्य ना सिर्फ लग्जरी गाड़ियों को चुरा कर उन्हें बेचने का काम करते थे, बल्कि नई गाड़ियों को चुराने के बाद उनके इंजन को निकाल कर पुरानी गाडिय़ों में लगाने का काम भी करते थे। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों ने एक इनोवा गाड़ी का इंजन बरामद हुआ है। आरोपित पुरानी टैक्सी में चोरी की नई गाड़ी का इंजन डाल कर पुरानी गाड़ी को ही नया बना देते थे।

गंग्याल पुलिस ने चोरी के दस मोटरसाइकिल बरामद किए

एसएसपी जम्मू तेजेंद्र ङ्क्षसह ने दावा किया कि शहर के विभिन्न हिस्सों से चोरी हुए दस मोटरसाइकिलों को गंग्याल ने बरामद किया है। मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपितों पूछताछ की जा रही है कि इससे अलावा उन्होंने किसी अन्य वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है।

बरामद गाड़ियां

  • एक एक्सयूवी
  • तीन फाच्र्यूनर
  • चार इनोवा
  • दो बरेजा
  • तीन बेलिनो
  • एक इनोवा गाड़ी का इंजन
  • एक मोटरसाइकिल

अखनूर में बरामद चोरी की गाड़ियों की जानकारी

  • फारच्यूनर नंबर डीएन09जे-2691
  • फारच्यूनर नंबर पीबीओ-2493
  • फारच्यूनर नंबर जेके21डी-5151
  • एक्सयूवी नंबर एमएच02ईई-3942
  • इनोवा जेके08सी-3232
  • इनोवा जेके08सी-3232
  • इनोवा जेके11-1146
  • इनोवा जेके11-3533
  • विटारा ब्रेजा नंबर एचआर26डीडी-0610
  • विटारा ब्रेजा (डीजल) नंबर जेके02सीसी-0163 (लाल रंग)
  • बलेनो सफेद रंग, बिना नंबर
  • बलेनो नंबर जेके02सीबी-1814 (नीला रंग)
  • बलेनो (नीला रंग) जेके02बीसी-9965
  • बलेनो डीएल-8सीएयू-2362 (इंजन)
  • मोटर साइकल नंबर जेके02एयू-4042

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.