Move to Jagran APP

JKPCC: ..तो आजाद के करीबियों पर कार्रवाई की तैयारी, मीर एक बार फिर दिल्ली पहुंचे

Jammu Kashmir Pradesh Congress Committee काग्रेस हाईकमान ने जीए मीर से गुलाम नबी आजाद के दौरे के बाद जम्मू कश्मीर काग्रेस के नेताओं की गतिविधियों काग्रेस के अधिकृत कार्यक्रमों से गायब रहने वाले नेताओं का पूरा ब्यौरा भी मांगा है।

By Edited By: Published: Wed, 17 Mar 2021 07:50 AM (IST)Updated: Wed, 17 Mar 2021 10:04 AM (IST)
JKPCC: ..तो आजाद के करीबियों पर कार्रवाई की तैयारी, मीर एक बार फिर दिल्ली पहुंचे
प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीए मीर एक बार फिर दिल्ली पहुंच गए हैं।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के करीबियों पर पार्टी हाईकमान का चाबुक चलने के संकेत मिल रहे हैं। यह बात इसलिए भी वजन रखती है कि आजाद द्वारा मोदी की तारीफ के बाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान सतह पर आ चुकी है। सड़कों पर प्रदर्शन तक हो चुके हैं।

loksabha election banner

इसी बीच, प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीए मीर एक बार फिर दिल्ली पहुंच गए हैं। इस बार वह गए नहीं हैं, बल्कि उन्हें बुलाया गया है। जीए मीर दिल्ली में पार्टी हाईकमान सोनिया गाधी और राहुल गाधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर उन्हें जम्मू कश्मीर काग्रेस में तेज हुई गुटबंदी के बारे में अवगत कराएंगे। बीते 20 दिनों में जीए मीर की यह दूसरी दिल्ली यात्रा है। उनके इस दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर के सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

कहा जा रहा है कि आजाद के करीबियों पर कार्रवाई होने वाली है। काग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस बार जीए मीर को दिल्ली से ही बुलावा आया है। हाईकमान ने गुलाम नबी आजाद के जम्मू दौरे के बाद जम्मू कश्मीर काग्रेस के कुछ नेताओं के बदलते रवैये का संज्ञान लेते हुए मीर को दिल्ली बुलाया है। काग्रेस हाईकमान ने जीए मीर से गुलाम नबी आजाद के दौरे के बाद जम्मू कश्मीर काग्रेस के नेताओं की गतिविधियों, काग्रेस के अधिकृत कार्यक्रमों से गायब रहने वाले नेताओं का पूरा ब्यौरा भी मांगा है। हालाकि, फरवरी के अंत में आजाद के जम्मू दौरे के बाद भी मीर दिल्ली गए थे और वरिष्ठ नताओं को पूरी स्थिति से अवगत कराया था। उस समय उन्हें निर्देश दिया गया था कि वह फिलहाल शांत रहें और देखें कि कौन-कौन नेता बागी तेवर अपना रहा है।

उल्लेखनीय है कि अपने दो दिवसीय जम्मू दौरे के दौरान गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करने के साथ ही काग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा था। उन्होंने काग्रेस में संगठनात्मक सुधारों पर जोर देते हुए कहा था कि आज की काग्रेस में महात्मा गाधी के आदर्शो को भुला दिया गया है।

कठोर कदम उठाने जा रहा हाईकमान: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि जीए मीर दिल्ली में सोनिया गाधी, राहुल गाधी और रजनी पाटिल के साथ मुलाकात करेंगे। आजाद के जम्मू दौरे के बाद बागी तेवर अपनाने वाले उनके करीबियों के खिलाफ काग्रेस हाईकमान अब कोई कठोर कदम उठाने का फैसला लेने जा रही है। इस बीच, जब जीए मीर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह उपलब्ध नहीं हो पाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.